खेल विभाग की जिम में नई मशीनों का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

बालाघाट. 11 जुलाई गुरूवार को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने खेल विभाग की जिम में मॉयल के सहयोग से प्रदान की गई मशीनों का शुभारंभ किया. मुलना स्टेडियम स्थित जिम के लिए मॉयल ने करीब 5 लाख रुपये की नई मशीनें प्रदान की है. खेल अधिकारी केके चौरसिया ने बताया कि जिले के युवाओं के स्वास्थ्य के प्रति बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभाग की कई वर्षों से जिम संचालित है. युवाओ के उत्साह को देखते हुए कलेक्टर डॉ. मिश्रा के निर्देशानुसार मॉयल के सहयोग से जिम को नई मशीनें प्रदान की गई. शुभारंभ के दौरान मॉयल के डीजीएम राजेश सिंह,जिम ट्रेनर डेक्कन मरकाम मौजूद रहें.  खेल अधिकारी श्री चौरसिया ने बताया कि नई मशीनों से विभाग की जिम में अब हर तरह के एक्सरसाइज किये जा सकेंगे. ट्रायसेफ, बायसेफ के अलावा थाई और फिटनेस के शौकीन के लिए भी जिम में मशीनें है. जिम में एक ट्रेनर नियुक्‍त है. जो सुबह 5 बजे से 9 बजे तक तथा शाम को 4 से 9 बजे तक मौजूद रहते है. उनके निर्देशन में जिम की जा सकती है. अब जिम में ओलम्पिक डिक्लाइन, इनलाइन और फ्लैट बैंच, मल्टी बेंच, यूटिलिटी स्टूल, वर्टिकल- रो, एडजस्टेबल क्रोस ओवर और अन्य मशीनें उपलब्ध हो गई है.


Web Title : COLLECTOR INAUGURATES NEW MACHINES IN SPORTS DEPARTMENTS GYM