प्राचार्य कक्ष में छात्र से मारपीट पर आंदोलित महाविद्यालय छात्र

बालाघाट. जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्त महाविद्यालय मे ंप्रबंधन की लापरवाही से छात्र द्वारा सील चोरी कर फर्जी पेपर के माध्यम से बिदाई समारोह के लिए राशि मांगे जाने के मामले के सामने आने के बाद महाविद्यालय में जिस तरह से घटनाक्रम सामने आया है, वह सबके सामने है, लेकिन इस मामले में जिस तरह से छात्र अश्विन बंसोड़ के साथ प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य और पुलिस की मौजूदगी में एबीवीपी के लोगों द्वारा मारपीट की गई. उससे छात्र, छात्राओं में नाराजगी है. गत दिवस महाविद्यालय छात्र, छात्राओं ने नाराजगी जाहिर करतेे हुए कहा कि यदि छात्र, सील चोरी में शामिल था तो उस पर कानूनन कार्यवाही किया जाना था, लेकिन उसके साथ प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य ओर पुलिस के सामने, एबीवीपी के लोगों द्वारा मारपीट की गई, वह ना केवल कानून के विपरित है बल्कि यह एक प्रकार से गुंडागर्दी है, जिसे महाविद्यालय में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

गौरतलब हो कि विदाई समारोह के लिए छात्रो को उनके सोशल मीडिया एकाउंट में राशि नहीं देने पर सीसी के नंबर काटे जाने के मैसेज, प्राचार्य की सील और हस्ताक्षर तथा एक तरफ एबीवीपी के सील को लेकर कॉलेज में मचे घमासान के बाद चार छात्रों का नाम सामने आया था. हालांकि एनएसयूआई और एबीवीपी दोनो का मानना है कि इनके पीछे और कोई है, जो ऐसा कर रहा है. फिलहाल एक लड़के ने स्वीकार किया है कि उसने चार महिने परीक्षा विभाग से सील चुराई थी, जिसे अब वह नष्ट कर चुका है. जिसके बाद इस पूरे मामले में महाविद्यालय प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, जिसको लेकर कॉलेज प्रबंधन, बैकफुट पर है और छात्रो पर इसका दोषारोपण कर रहा है, जबकि जहां से सील चोरी की गई, उस विभाग द्वारा आज तक इसकी जानकारी, महाविद्यालय प्रबंधन को नहीं दी है. वहीं इस मामले में विभागीय लापरवाही के जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही नहीं करने के मामले में एनएसयूआई ने आंदोलन की चेतावनी दी है तो एबीवीपी ने कहा कि उनके संगठन को बदनाम करने के पीछे कौन है, इसका पता लगाये, अन्यथा वह भी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.


Web Title : COLLEGE STUDENT AGITATED OVER STUDENT ASSAULT IN PRINCIPALS ROOM