बालाघाट. आज 2 अक्टूबर को जिला कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151 वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई जायेगी. इसके साथ ही नवनियुक्त नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिसके बाद उत्तरप्रदेश के हाथरस में वाल्मिकी समाज की बेटी के साथ क्रुरतम तरीके से किये गये दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या और सरकार एवं पुलिस द्वारा सबूत मिटाने के आनन-फानन में रात्रि में किये गये उसके अंतिम संस्कार किये जाने के खिलाफ कांग्रेस हनुमान चौक में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पुतला दहन करेगी. शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने जिले के सभी कांग्रेसियों से महापुरूषों की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही हाथरस की घटना को लेकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर आंदोलन में शामिल होने की अपील की है.
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने बताया कि हाथरस की घटना को लेकर जिस प्रकार से यूपी सरकार बलात्कारियों पर कार्यवाही न करते हुए उनको संरक्षण देकर सबूत मिटाने के चक्कर में रात को पीड़ित मृतक लड़की का अंतिम संस्कार कर देती है, जो प्रदर्शित करता है कि किस प्रकार यूपी की सरकार तानाशाह के रूप में दलित और शोषितों को प्रताड़ित कर रही है. हाथरस की घटना में आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर कांग्रेस द्वारा यूपी सरकार पुतला दहन हनुमान चौक पर किया जाएगा तथा महात्मा गांधी जी की जयंती पर राम धुन लगाते हुए सद्भावना रैली निकाली जायेगी.