सरकार के घोटाले पर्चे को घर-घर तक लेकर जायेंगे कांग्रेसी, पर्यवेक्षक ने ली परसवाड़ा विधानसभा की बैठक, मंत्री भूमिपूजन में व्यस्त, जनता त्रस्त-मधु भगत

बालाघाट. आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से चुनाव मोड में आ गई है. कांग्रेस ने अपने अनुभवी और वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा की जिम्मेदारियां सौंप दी है और चुनाव की आचार संहिता के पहले-पहले तक कांग्रेस, कार्यकर्ताओं में सरकार बदलने को लेकर जोश भरने में जुट गई है. इसी कड़ी में एआईसीसी पर्यवेक्षक नरेश कुमार ने 23 सितंबर को नवेगांव के एक निजी लॉन में परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर, बूथ अध्यक्ष, बीएलए एवं पदाधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में पूर्व विधायक मधु भगत सहित कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे.

यहां एआईसीसी पर्यवेक्षक डॉ. नरेश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हमें प्रदेश में सरकार बनाने के लिए जुट जाना है, अब समय नही है कि हम घर बैठे. हमें 2023 में कांग्रेस ी सरकार बनानी है, जिसके लिए कार्यकर्ता, प्रदेश की भाजपा सरकार के घोटालो के पर्चे को लेकर घर-घर तक जायें और इससे जनता को जागरूक करें. जनता में भाजपा की गलत  नीतियों और खोखले वादों को लेकर जनाक्रोश पैदा करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा, परसवाड़ा विधानसभा में जहां-जहां से भी गुजरे, वह कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी होनी चाहिये.

पूर्व विधायक मधु भगत ने कहा कि एआईसीसी पर्यवेक्षक नरेश कुमार जी ने परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर, बूथ अध्यक्ष और बीएलए की बैठक ली है. जिसमें उन्हें विधानसभा में प्रत्याशी की जीत के लिए मंत्र दिया गया है. पूर्व विधायक मधु भगत ने कहा कि कांग्रेस का पूरा फोकस, प्रदेश में 2023 मंे कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनानी हैं. परसवाड़ा में प्रत्याशी को लेकर जो भी निर्णय होगा, वह होगा लेकिन इस बार  परसवाड़ा में हाथ का प्रत्याशी ही चुनाव जीतेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के मंत्री भूमिपूजन में व्यस्त है और जनता त्रस्त है. क्षेत्र में बेहतर आवागमन की सुविधा नहीं होने से आज भी मरीजों को खाट पर लाना पड़ता है. जनता नदी से जान जोखिम में डालकर पार करने मजबूर है. क्षेत्र में तेजी से अवैध उत्खनन बढ़ा है. जिसे जनता समझ रही है और जनता चुनाव में इसका जवाब देगी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा आगामी 30 सितंबर को मगदर्रा से परसवाड़ा विधानसभा में प्रवेश करेगी जो लामता, परसवाड़ा, नाटा, बारिया होते हुए मंडला जायेगी.


Web Title : CONGRESS WORKERS WILL TAKE GOVERNMENT SCAM PAPERS TO EVERY HOUSE, OBSERVER HOLDS MEETING OF PARASWARA ASSEMBLY, MINISTERS BUSY IN BHOOMI PUJAN, PEOPLE ARE UPSET MADHU BHAGAT