सेवानिवृत्त डिप्लोमा अभियंता संघ का वार्षिक अधिवेशन एवं निर्वाचन 25 को

बालाघाट. सेवानिवृत्त डिप्लोमा अभियंता संघ का वार्षिक अधिवेशन एवं जिला समिति बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और क्षेत्रीय समिति सतपुड़ा का निर्वाचन कल 25 सितंबर को नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32 स्थित पंवार मंगल भवन में दोपहर 12 बजे से किया जायेगा.  उक्ताशय की जानकारी सेवानिवृत्त डिप्लोमा अभियंता संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजी. एस. एल. शर्मा ने देते हुए बताया कि जिला अधिवेशन एवं निर्वाचन कार्यक्रम मंे सर्वप्रथम इंजिनियरों के प्रेरणास्त्रोत डॉ. सर मोक्षगंुडम विश्वेश्वरैया जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जलवित और माल्यार्पण के साथ ही प्रथम सत्र में जिला समिति बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा एवं क्षेत्रीय समिति सतपुड़ा का जिला अधिवेशन दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक और दोपहर 03 बजे से शाम 6 बजे तक निर्वाचन जिला समिति बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा एवं क्षेत्रीय समिति सतपुड़ा का किया जायेगा.  

क्षेत्रीय समिति अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि उक्त सभी कार्यक्रम सेवानिवृत्त डिप्लोमा अभियंता संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष इंजी. एस. के. शर्मा के मुख्य आतिथ्य, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष इंजी. उमेश दुबे और पूर्व प्रांताध्यक्ष इंजी. पी. एस. परिहार और उपप्रांताध्यक्ष इंजी. यू. के. गौतम के विशिष्ट आतिथ्य में किया जायेगा. जिसमें सभी सेवानिवृत्त डिप्लोमा अभियंताओं से उपस्थिति की अपील क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजी. एस. एल. शर्मा ने की है.


Web Title : ANNUAL CONVENTION AND ELECTION OF RETIRED DIPLOMA ENGINEERS ASSOCIATION ON 25TH