बिठली पुल निर्माण में कोताही ना बरते ठेकेदार, अधिकारियो के साथ विधायक पटेल ने किया निरीक्षण

बालाघाट. विधायक विवेक विक्की पटेल ने भगवान श्रीराम की नगरी रामपायली के चंदन नदी पर बनने वाले रामपायली से बिठली निर्माणधीन पुल एवं वारासिवनी से खंडवा बनने वाले निर्माणधीन पुल का निरिक्षण किया. विधायक विवेक पटेल ने निर्माण कार्य में लगे एजेंसियो के कर्मियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश दिए.

इस दौरान ठेकेदार द्वारा विधायक पटेल को कार्य में आ रही परेशानियो के बारे अवगत कराया गया. जिसके बाद विधायक पटेल ने जल्द ही समस्या का निराकरण करने की बात कही. रामपायली से बिठली पुल का निर्माण रायसिंग एंड कम्पनी द्वारा लगभग 10 करोड़ 50 लाख रुपयों से वही वारासिवनी से खंडवा पुल का निर्माण सलोनी कंस्ट्रक्शन कंपनी नोएडा द्वारा लगभग 9 करोड़ रुपयों की लागत से किया जा रहा है. बारिश के समय ग्राम बिठली से रामपायली स्कूल में पड़ने जाने वाले छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता था. बारिश के साथ रामपायली स्कूल में पड़ने जाने वाले बिठली के छात्र-छात्राओं को लगभग 4 किलोमीटर घूम कर स्कूल आना पड़ता है. वही अगर नाव से बिठली से रामपायली किसी को जाना है तो उसे प्रतिव्यक्ति 10 रूपये नाव वालों को देना पड़ता है. जो पुल बनने के बाद समय के साथ-साथ जल्दी अपने गंत्व तक पहुंच जाएंगे. जिसका फायदा रामपायली और बिठली के लोगों को होगा.

विधायक विवेक विक्की पटेल ने कहा की हमने अधिकारियो को मौके पर बुलवाकर उसके साथ निर्माणधीन पुल का निरिक्षण किया और निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली साम्रगी की गुणवत्ता को बारिकी से देखा. आजादी के बाद से इस ग्राम के ग्रामीणों को पुल की आवश्कता थी. बिठली और रामपायली के ग्रामीणों और मेरे द्वारा समय-समय पर इसको लेकर आंदोलन किया जा रहा था. जिसके बाद प्रशासन द्वारा अब पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल अच्छा हो साम्रगी पर कोताही ना बरतें, इस पर भी मेरी नजर है.  


Web Title : CONTRACTOR NOT NEGLIGENT IN CONSTRUCTION OF BITHALI BRIDGE, MLA PATEL ALONG WITH OFFICIALS INSPECT