कोरोना अपडेटअ: 154 नये मरीज मिले पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है, गत दिनों से लगातार सौ से ज्यादा मरीज आ रहे है. 0 मई को 154 नये मरीजों की सेंपल कोरोना पॉजिटिव आये है. जिन्हें मिलाकर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 769 हो गई है. हालांकि 5 मई को 142 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) दे दी गई है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बालाघाट जिले में 05 मई तक कुल 7283 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं. इनमें से 6472 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 05 मई को 142 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले मे 05 मई तक 42 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव 769 मरीजों में से 410 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 66 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है, 278 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर और 15 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. बालाघाट जिले में 05 मई  तक कोरोना टेस्ट के लिए 01 लाख 08 हजार 280 सेंपल लिए जा चुके हैं.


Web Title : CORONA UPDATE: 154 NEW PATIENTS FOUND POSITIVE