समझाना पड़ा महंगा, हंसिया से हमले में दंपत्ति और बेटा घायल

बालाघाट. भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकाड़ी निवासी एक दंपति और उसके बेटे पर बैहर चौकी में एक व्यक्ति ने हंसिया से हमला कर घायल कर दिया. जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है. बताया जाता है कि टेकाड़ी निवासी 47 वर्षीय हीरालाल पिता मुन्नालाल खैरवार को, उसकी बेटी पायल ने फोन कर बैहर चौकी बुलाया था. जिसके बाद हीरालाल अपनी 40 वर्षीय पत्नी अनिता खैरवार और 17 वर्षीय पुत्र विक्की के साथ बेटी के पास पहुंचा. यहां उन्हें बेटी ने बताया कि एक व्यक्ति जो कि लोन देने का काम करता है वह लोन के रुपए वापस लेने के लिए उसको लगातार परेशान कर रहा है. जिसके बाद वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ उस व्यक्ति के पास पहुंचे और बेटी के रूपए वापस कर देने की बात करते हुए उसे समझाने लगे. जिसके बाद उस व्यक्ति ने आवेश में आकर खैरवार दंपत्ति और उसके पुत्र पर हमला कर दिया. जिसमें महिला अनिता को को ज्यादा चोटें बताई जा रही है. तीनो का ही जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.  


Web Title : COUPLE AND SON INJURED IN SICKLE ATTACK