अलग-अलग सड़क हादसे में पांच घायल

बालाघाट. जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पहली घटना हट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत सालेटेका-दिगोधा सड़क दो मोटर सायकिल की टक्कर हो गई. जिसमें दो लोग घायल हो गए.  बताया जाता है कि लांजी थाना अंतर्गत सिरेगांव निवासी 22 वर्षीय  निकेश पिता अनिल करायत, अपने साथी 52 वर्षीय ओमप्रकाश पिता गोपीचंद डोंगरे के साथ बालाघाट आया था, जो वापस अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान सालेटेका-दिगोधा के बीच सड़क पर एक अज्ञात मोटर साइकिल के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी मोटर साइकिल को ठोस मार दी. जिसमें निकेश और उसका साथी ओमप्रकाश घायल हो गए.  

जबकि दूसरी घटना ग्रामीण थाना नवेगांव क्षेत्र के स्कूल के सामने की है. जहां दो मोटर सायकिल की भिड़ंत तीन युवक घायल हो गए. जिसमें एक की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार जारी है.  बताया जाता है कि किरनापुर थाना अंतर्गत सारदसिवनी निवासी छात्र पवन पिता राजू मानेश्वर, अपने साथी डिलेश मानेश्वर और आकाश पांडे के साथ मोटर सायकिल से बालाघाट आया था. यहां से वापस गांव लौटते समय नवेगांव स्कूल के सामने सड़क पर एक अज्ञात मोटर साइकिल के चालक ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें मोटर सायकिल सवार तीनों युवक सड़क पर गिरने से घायल हो गए. पहले तो गंभीर रूप से घायल पवन का निजी चिकित्सक के पास ईलाज कराए लेकिन तबियत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला चिकित्साल पहुंचे. जहां उसे भर्ती किया गया है.  


Web Title : FIVE INJURED IN SEPARATE ROAD ACCIDENTS