अलग-अलग सड़क हादसे में पांच घायल

बालाघाट. अलग-अलग सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गये. जिन्हें उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पहली घटना ग्रामीण थाना अंतर्गत समनापुर के आगे पुल की है, जहां पिकअप वाहन ने मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिसमें दो लोग रूपझर थाना अंतर्गत खारा निवासी प्रहलाद पिता गोंविदराम भलावी और संतोष पिता बैशाखू परते घायल हो गये. बताया जाता है कि दोनों ही युवक रिश्तेदारी में किसी काम से मोटर साइकिल से मलाजखंड जा रहे थे, इस दौरान ग्राम समनापुर के आगे पुल के पास सामने से आ रही एक अज्ञात पिकअप वाहन चालाक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रहलाद की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गई. जिससे दोनों ही युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें देखकर राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी और उसके बाद एम्बुलेंस के माध्यम घायल युवकों को बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार जारी है.

जबकि दूसरी घटना में बैहर के निजी अस्पताल के ई-रिक्शा वाहन में  3 स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल के किसी काम से बस स्टैंड गये थे. जहां से वापस आते समय बैहर-लामता रोड पर सड़क पर बने गड्ढे से ई-रिक्शा वाहन असंतुलित हो गया और उसकी पिकअप वाहन से टक्कर हो गई. जिसमें ई-रिक्शा चला रहे चालक आशीष पिता तेजराम लिल्हारे, ऐना पति नसीब खान को गंभीर चोटें आने पर उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जबकि अक्षय महोबे को मामुली चोटे आने पर उसका ईलाज बैहर अस्पताल में चल रहा है.   


Web Title : FIVE INJURED IN SEPARATE ROAD ACCIDENTS