अलग-अलग सड़क हादसे में पांच घायल

बालाघाट. जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.  पहली घटना लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम बगीचाटोला कनकी में बाईक चालक की टक्कर से एक साइकिल सवार प्रौढ़ 57 वर्षीय तोपराम पिता गोविन्दराम कातुरे घायल हो गया. जिसे एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया. बताया जाता है कि रविवार की दोपहर करीब 03 बजे तोपराम घर से साइकिल में बस्ती की ओर जा रहा था, तभी गांव के ही एक युवक ने बाईक से बगीचाटोला के समीप तोपराम को टक्कर मार दी.  

जबकि दूसरी घटना हट्टा थाना क्षेत्र की है, जहां शराब के नशे में एक युवक ने दो बाइक वालों को टक्कर मारकर घायल कर दिया. मिली जानकारी अनुसार हट्टा थाना अंतर्गत ग्राम खोड़सिवनी समीप शराब के नशे में बाईक सवार एक युवक ने दो बाईक वालों को टक्कर मार दी. जिसमें किरनापुर थाना अंतर्गत केशा निवासी 40 वर्ष अरूण पिता ताराचंद बोरकर और उनका भांजा 15 वर्षीय निलेश पिता गौतम शेंडे एवं दूसरी बाईक सवार खोड़सिवनी निवासी 64 वर्षीय यीशुलाल पिता दशाराम माहुले एवं एक अज्ञात शामिल है.   घटना संबंध में घायल अरूण बोरकर ने बताया कि वह शासकीय कन्या महाविद्यालय बालाघाट में पदस्थ है जो बूढ़ी बालाघाट में अपने भांजा के साथ रहता है. रविवार की सुबह करीब 11. 30 बजे अपने भांजे निलेश के साथ बाईक से बालाघाट से अपने गांव केशा जा रहे थे, तभी रास्ते में खोड़सिवनी के समीप शराब के नशे में एक युवक ने बाईक को टक्कर मार दी और कुछ दूरी पर जाने के बाद दूसरे बाईक सवार को भी टक्कर मारकर बाईक सहित गिर गया. जिससे तीनों बाईक सवार घायल हो गये. वहीं घायल यीशुलाल ने बताया कि वह बाईक से घर से गांव में ही चौक तरफ जा रहा था, तभी उक्त बाईक चालक ने टक्कर मार दी. बता दें कि टक्कर मारने वाला बाईक सवार युवक भी घायल हालत में अस्पताल में भर्ती था. जिससे पूछने पर वह कुछ नहीं बोल रहा था जिससे उसके बारे में पता नहीं चल पाया.


Web Title : FIVE INJURED IN SEPARATE ROAD ACCIDENTS