बालाघाट शहर में 11 केन्द्रों पर किया गया कोविड वैक्सीन टीकाकरण,विधायक बिसेन ने किया टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण

बालाघाट. 07 अप्रैल से नगरीय क्षेत्र बालाघाट में कोविड वेक्सीन टीकाकरण के लिए 11 केन्द्र बनाये गये है. इन केन्द्रों पर 45 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. मध्यप्रदेश शासन के पूर्व त्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन एवं जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन ने आज 07 अप्रैल को सभी 11 केन्द्रों का भ्रमण कर टीकाकरण का जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी.

कोविड वैक्सीन का टीका लगाने के लिए जिला चिकित्सालय में दो केन्द्र एवं आरोग्यम केन्द्र सरेखा में एक केन्द्र बनाया गया है. इसके अलावा नूतन कला निकेतन, पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास, अंजुमन शादी हॉल, सिंधु भवन, जैन हॉस्पिटल, सेठिया शाला, संत निरंकारी भवन एवं हाई स्कूल भटेरा चौकी में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है. 45 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों ने भी आज कोविड वेक्सीन का टीका लगाने में उत्साह दिखाया और सर्तकता व सावधानी बरतते हुए अपने पास के केन्द्र पर टीका लगाने पहुंचे थे. सभी टीकाकरण केन्द्रों पर पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी. 07 अप्रैल को इन 11 केन्द्रों पर शाम 5. 30 बजे तक 2323 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया जा चुका है.


Web Title : COVID VACCINE VACCINATION CARRIED OUT AT 11 CENTRES IN BALAGHAT CITY, MLA BISSEN VISITS VACCINATION CENTRES