3000 फीट उंची पहाड़ी पर डीएटीसीसी टीम ने चलाया स्वच्छता अभियान

बालाघाट. कलेक्टर मृणाल मीणा अ और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ के निर्देशन में जिले भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके परिपालन में जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (डीएटीसीसी) की टीम ने स्वच्छता अभियान को लेकर साहसिक प्रयास किए. एमपीटीबी के पर्यटन प्रबंधक एमके यादव और पर्यटन प्रेमी हरीश लिल्हारे के साथ टीम के सदस्य शहर के समीपस्थ ग्राम गढ़दा बुढैना की 3000 फीट ऊंची पहाड़ी पर कठिन चढ़ाई कर पहुंचे. टीम के इस साहस को देखकर पंचायत प्रतिनिधि, कर्मचारी और ग्रामीण भी ऊंची पहाड़ी चढकर सफाई अभियान में सहभागी बने. यहां के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल अन्नपूर्णा धाम और पहाड़ी पर स्वच्छता अभियान चलाकर सभी ने श्रमदान कर पर्यटन और दार्शनिक स्थलों को स्वच्छ तथा सुरक्षित बनाए रखने का संदेश दिया.

श्रमदान के दौरान खासकर प्लास्टिक की पन्नियों, अगरबत्ती के पैकेट, बोरियां और  अन्य तरह के कचरे को अलग-अलग बोरियों में भरकर पहाड़ी के ऊपर ले जाकर नष्ट किया गया. यहां टीम ने पर्यटन की संभावनाओं को लेकर भी मॉ अन्नपूर्णा धाम समिति पदाधिकारियों से चर्चा की. इस धाम को लेकर विश्व पटल पर अंकित कैसे किया जा सकता है. इस पर विचार मंथन किया गया. सभी संभावनाओं और यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिहाज से क्या-क्या आवश्यक है और क्या किया जा सकता है. इस पर सभी के विचार लिए गए. जिन्हें पाइंट आउट कर कलेक्टर के माध्यम से पर्यटन बोर्ड को भिजवाए जाने की रूपरेखा बनाई गई.  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टीएम एमके यादव, पर्यटन प्रेमी हरीश लिल्हारे, छू लो आसमान सदस्य लक्ष्मी लोधी, हितेन्द्र लिल्हारे, राहुल टेंभरे, संजय अजीत के अलावा गढ़दा, बुढैना और खुरसोड़ी पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्रामीणजन और अन्नपूर्णा समिति के पदाधिकारीगण शामिल थे.


Web Title : DATCC TEAM CONDUCTS CLEANLINESS DRIVE ON 3000 FEET HIGH HILL