डीएमएड के विद्यार्थियों ने की छात्रवृत्ति की मांग

बालाघाट. मुख्यालय के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्र (डाईट) में डीएमएड का अध्ययन कर रही आधा दर्जन से ज्यादा छात्राओं ने कलेक्टर डॉ. मिश्रा से छात्रवृत्ति दिलाये जाने की मांग की है. 20 जनवरी को छात्रायें सादे कागज में हस्तलिखित आवेदन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची और जिला प्रशासन को अपनी समस्या बताते हुए छात्रवृत्ति दिये जाने की गुहार लगाई.

डीएमएड कर ही छात्रा दीक्षा राहंगडाले ने बताया कि विगत दो वर्ष से छात्रवृत्ति नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. छात्रवृत्ति नहीं मिलने से किताबे लेने, एग्जाम फीस भरने सहित अन्य आर्थिक समस्या का सामना हमें करना पड़ रहा है. जिन्होंने जिला प्रशासन से निवेदन किया कि ओबीसी के अलावा कुछ एससी के विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी हैं. जिसे प्रदान किया जाये. ताकि उन्हें मानसिक और आर्थिक समस्याओं का सामना ना करना पड़े. इस दौरान छात्रा दामिनी लिल्हारे, आरती जामुनपाने, सोनल गढ़पांडे, सविता डहरवाल, मेघा नेवारे सहित अन्य छात्रायें उपस्थित थी.  


Web Title : DMED STUDENTS DEMAND SCHOLARSHIP