दादा बी. मालिक की मनाई गई पुण्यतिथि

बालाघाट. जिले की धरती पर पहली बार शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन शहर के दादा बी. मालिक मेमोरियल के सभागार में किया जायेगा. इसके लिए बकायदा गत शाम को कलाकारों और नाट्य कलामंच से जुड़े लोगों ने बैठक कर रूपरेखा बनाई. साथ ही यहां दादा बी मालिक की पुण्यतिथि मनाकर नाट्य कला के क्षेत्र में उनके योगदान को याद कर पौधारोपण किया गया.

मुलना स्टेडियम के सामने दादा बी. मालिक नाट्य कला मंच में दादा बी. मालिक की पुण्यतिथि के उनके छायाचित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर कला के क्षेत्र में उनके समर्पण और योगदान को याद किया गया. साथ ही दादा बी. मालिक की स्मृति में परिसर में आम और अन्य प्रजाति के पौधे को रोपित किए गये. आगामी 20 दिसंबर को आयोजित पहली बार शार्ट फिल्म फेस्टिवल के आयोजन के संबंध में बैठक आहूत कर चर्चा की गई. यहां नाट्य कला परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र मैथ्यू ने बताया कि 1973 में दादा बी. मालिक ने नाट्य कला परिषद की स्थापना की थी. 1996 में दादा मालिक का निधन हो गया. दादा साहेब कला संस्कृति के लिए समर्पित रहे. कई आयोजन भी कराए, लेकिन उनके निधन के बाद गतिविधियां मानो थम सी गई. लेकिन कुछ वर्षों में एक्टर धनेंद्र कावड़े और उनकी टीम ने पूरे लगन से दादा बी. मालिक के कार्यो आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, जो कला क्षेत्र से जुड़े लोगों और जिले के लिए बेहतर प्रयास है. यहां पर स्वांगवाले परफार्मेंस के डायरेक्टर और एक्टर धनेंद्र कावड़े ने बताया कि पहली बार नाट्य कला के क्षेत्र में बालाघाट में शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. सामाजिक सरोकार से जुड़ी 2 मिनट से लेकर 8 मिनट तक की शार्ट फिल्मों को शामिल किया गया है. कार्यक्रम को बेहतर करने के लिए आवश्यक तैयारी कर ली गई है.  इस दौरान नवीन मैथ्यू, प्रभु कावड़े, प्रदीप राय, मधु हरपाल, सुषमा नाविक, लक्की खांडेकर, जय सोनवाने, सुप्रिया कावड़े, धनेंद्र कावड़े, हरीश लिल्हारे, अतुल भालाधरे, दीपक मोंगरे, जितेन्द्र तिवारी, जय सोनवाने, अरमान मेहरा, मकसूद भाई, चैनलाल शेंडे उपस्थित थे.  


Web Title : DADA B. MALIKS DEATH ANNIVERSARY CELEBRATED