जिला स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 23 को, 6 जून तक होगा पंजीयन

बालाघाट. मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एशोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं जिला पॉवर लिफ्टिंग एशोसिएशन के सचिव सुरेन्द्र जायसवाल (मामा) ने बताया कि बालाघाट जिले के पॉवर लिफ्टरों के लिए खुशी की बात है कि आगामी 23 जून को बालाघाट में द्वितीय पॉवर लिफ्टिंग (बैंच प्रेस) चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. जिले के पॉवर लिफ्टरों की प्रतिभा को उभारने, उनके बेहतर कौशल प्रदर्शन के लिए एशोसिएशन द्वारा समय-समय पर इस तरह का आयोजन कर खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया जाता है, जिससे उनके अंदर आगे बढ़ने का आत्मविश्वास बना रहे और प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम गौरवांवित कर सके. इसी उद्देश्य को लेकर एशोसिएशन द्वारा 23 जून को पॉवर लिफ्टिंग बैंच प्रेस का आयोजन किया जा रहा है.

     श्री जायसवाल ने बताया है कि प्रतियोगिता में पुरूष और महिला दोनो प्रतिभागी होगे. जिसमें पुरूष वर्ग में प्रथम पुरूस्कार 7000 हजार, द्वितीय पुरूस्कार 5000 हजार, तृतीय पुरूस्कार 3000 हजार एवं महिला विजेता खिलाड़ी को 2000 हजार रूपए का पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा. जिस प्रतियोगिता में शामिल होने वलो प्रतिभागी 6 जून अपना पंजीयन करा सकते है. प्रतिभागी अपना पंजीयन जिला पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन, पॉवर जोन हेल्थ क्लब बालाघाट में पहुंचकर अपना पंजीयन करा सकता है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता से पूर्व 20 जून को सायं 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक शारीरिक वजन किया जायेगा. एशोसिएशन जिलाध्यक्ष मधु हरपाल ने जिले के सभी पॉवर लिफ्टरों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता दर्ज कराकर प्रतियोगिता को सफल बनाये एवं जिले का नाम रोशन करें.


Web Title : DISTRICT LEVEL POWER LIFTING CHAMPIONSHIP TO BE HELD ON JUNE 23, REGISTRATION TO BE DONE TILL JUNE 6