जिला पंवार क्षत्रिय संगठन ने किया प्रतिभावान छात्र-छात्रओं का सम्मान

बालाघाट. जिला पंवार क्षत्रिय संगठन बालाघाट के पूर्व अध्यक्ष कानूनविद् स्व. सुरेश तुरकर की स्मृति में पंवार छात्रावास के सभाकक्ष में ‘‘प्रतिभा सम्मान समारोह‘‘ का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ष 2024 की हाईस्कूल एंव हायर सेकण्डरी परीक्षओं में 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों और संघ लोक सेवा एवं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की 2023 एवं 2024 के परीक्षाफल में चयनित स्वजातीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.  अखिल भारतीय राष्ट्रीय पंवार महासभा की महासचिव श्रीमती पुष्पा निरंजन बिसेन के मुख्य आतिथ्य, जिला पंवार क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष फत्तूलाल बिसेन की अध्यक्षता, पंवार छात्रावास ट्रस्ट के अध्यक्ष खिलेन्द्र पालसिंह बिसेन, भोजसिंह राणा तथा सेवानिवृत्त प्राचार्य सुरेश कुमार हरिनखेड़े के आतिथ्यि में आयोजित किया गया.

वीणा वादिनी मॉ सरस्वती, श्रीरामचंद दरबार मां गढ़कालिका, महाराजधिराज राजा भोज तथा स्व. सुरेश तुरकर के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल बिसेन द्वारा आतिथ्य स्वागत उद्बोधन दिया गया.  संगठन के महासचिव बाबूलाल राणा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में वर्ष 2024 की माध्यमिक शिक्षा मण्डल तथा सीबीएसई की हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक वाले पंवार समाज के विद्यार्थियों की प्राविण्य सूची में प्रथम, को पांच हजार रूपए, द्वितीय को चार हजार रूपए एवं तृतीय को तीन हजार रूपए की नगद राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.  

माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्रावीण्य सूची में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली छात्रा परिधि अर्जुन शरणागत को प्रथम, याचिका महेश बोपचे को द्वितीय एवं शुभम अशोक हनवत को तृतीय पुरस्कार प्रदान किा गया. इसी तरह हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में हर्ष किरण कुमार पटले को प्रथम, सोनम शिव ठाकरे, हिमानी राजेन्द्र गौतम को द्वितीय एवं आषूम योगेश ऐडे, वैशाली राकेश बिसेन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किा गया.  जबकि सीबीएसई हायर सेकेंडरी परीक्षा में वाग्मय गिरेन्द्र पंवार को प्रथम, मानस हेम सौलभ ठाकुर को द्वितीय एवं कुलदीप रोशनलाल तुरकर को तृतीय, हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा यशस्वी हेमेन्द्र तुरकर को प्रथम,  रिषिका गोविन्द्र चौधरी को द्वितीय एवं हिमानी देवेन्द्र हरिनखेडे को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.


Web Title : DISTRICT PANWAR KSHATRIYA SANGATHAN FELICITATES MERITORIOUS STUDENTS