आयोग मित्र ने स्कूल में किया पौधारोपण, छात्र-छात्राओं को दी बाल अधिकार की जानकारी

बालाघाट. मानव अधिकार आयोग मित्र और मध्यान्ह भोजन स्टैडिंग कमेटी सदस्य फिरोजा खान ने ईजीईएस शासकीय माध्यमिक शाला बगदर्रा में शालेय परिवार के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया. इस दौरान बीएसी बघेल, प्रधानपाठक शुक्ला, सहित शाला स्टॉप, पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष और सदस्य मौजूद थे. इस दौरान आयोग मित्र फिरोजा खान ने बच्चो को बाल अधिकार विषय की जानकारी दी. उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व बताते हुए कहा कि जब हम पौधों को लगाने के साथ उनका संरक्षण करेंगे, तभी हरियाली आएगी. साथ ही उन्होंने मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया.  


Web Title : COMMISSION MITRA PLANTS SAPLINGS IN SCHOOL, INFORMS STUDENTS ABOUT CHILD RIGHTS