राजस्व निरीक्षक की गलती का खामियाजा भुगत रही महिला, कलेक्टर ने कहा जो जिम्मेदार है, उससे वेतन से हो मुआवजा का भुगतान

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जनसुनवाई करते हुए मुआवजे के मामलें में अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे को केस दर्ज कर सुनवाई करने के निर्देश दिए है. साथ ही कहा कि जो भी जिम्मेदार है उसके वेतन से मुआवजा प्रदान किया जाए. जनसुनवाई के दौरान कटंगी तहसील में लिंगानोपार की सीमा बाई लतारिया ने आवेदन और 5 मार्च को जनशिकायत शाखा द्वारा जारी पत्र प्रस्तुत करते हुए अपनी समस्या बताई. उन्होंने बताया कि राजस्व निरीक्षक द्वारा गलत सीमांकन करने के कारण उनका मुआवजा किसी अन्य के खाते में चला गया. जब इसकी कार्यवाही कर पुनः सीमांकन कराया गया तो भूमि सीमा बाई के नाम निकली. तब से मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए कार्यवाही कर रही है. मामला 1 लाख 50 हजार का है.  

जनसुनवाई के दौरान कटंगी की संध्या पटले अनुकंपा नियुक्ति के लिए दूसरी बार आवेदन लेकर उपस्थित हुई. कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने आवेदन पर संवेदनशीलता से जिला शिक्षा अधिकारी एके उपाध्याय से संध्या सहित अन्य 8 आवेदनों के बारे में जानकारी ली. साथ ही बताया गया कि भोपाल में सचिव के पास फाइल भेजी गई है. शासन स्तर से निर्णय के बाद फैसला हो सकेगा. नियुक्ति को लेकर कहा गया है कि जिले में अतिशेष शिक्षक होने के कारण मार्गदर्शन मांगा गया है. डीईओ श्री उपाध्याय ने शीघ्र निर्णय होने की उम्मीद जताई है.  


Web Title : WOMAN FACING THE BRUNT OF REVENUE INSPECTORS MISTAKE, COLLECTOR SAID THAT THOSE RESPONSIBLE SHOULD PAY COMPENSATION FROM SALARY