जनपद उपाध्यक्ष किशोर पॉलीवाल ने मांगी तहसीलदार और पटवारियो से माफी, कहा शब्दो को वापस लेता हुॅं, खेद व्यक्त करता हुॅं, महिला के आवेदन पर कराया जाए सीमांकन और बटांकन

बालाघाट. आवेश में आकर तहसीलदार को कान के नीचे तमाचा मारने और पटवारियों को औकात में रहने की बात करने वाले जनपद उपाध्यक्ष किशोर पॉलीवाल ने यू-टर्न ले लिया.  रविवार को लालबर्रा सर्किट हाउस में जनपद सदस्यों से चर्चा के बाद प्रेस के सामने उन्होंने कहा कि जो शब्द मेरे द्वारा कहे गए है, वह मुझे नहीं कहना था और मैं अपने शब्दों को वापस लेता हुॅं और खेद व्यक्त करता हुॅं. जनपद उपाध्यक्ष किशोर पॉलीवाल ने कहा कि हम सबके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों को शोषित, पीड़ित और वंचित लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है. हम उन्हें योजनाओं का लाभ और न्याय दिलाने का काम करें. मैंने हमेशा किसी ना किसी विषय में अपने साथियों और सहयोगी प्रशासनिक अधिकारियो को मार्गदर्शित किया है.  

उन्होंने कहा कि वह अपने आवेश में बोले गए शब्द के लिए माफी मांगते है लेकिन यह भी सत्य है कि बोरी की पीड़ित महिला, 2017 से सीमांकन और बटांकन के लिए परेशान है. एक बार फिर उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि बोरी में जहां टॉवर लग रहा है, वह उसकी जमीन नहीं है. हालांकि अब तक महिला के सीमांकन और बटांकन नहीं होने को प्रशासनिक लापरवाही के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह इस बारे में नहीं कहना चाहते है और अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले को वह देखकर उसका निराकरण करेगे.  

चर्चा में कहना है कि अधिकारियों के स्थानांतरण के कारण, बोरी के मामले मंे कोई सुनवाई नहीं हो सकी. फिलहाल अब देखना है कि महिला की शिकायत पर तहसीलदार क्या कार्यवाही करते है? जनपद सदस्य जाहिद खान ने भी कहा कि जनपद उपाध्यक्ष को जो नहीं कहना चाहिए था, वह कहा है लेकिन यह आवेश में निकले गए शब्द है, जिस पर जनपद उपाध्यक्ष ने माफी मांग ली है. जिससे इस मामले का पटाक्षेप हो जाता है, वहीं उन्होंने भी महिला के दिए गए आवेदन पर प्रशासनिक अधिकारी से कार्यवाही की मांग की है.

क्यों बरप रहा हंगामा

बताया जाता है कि बोरी में निजी मोबाईल कंपनी के टॉवर को लेकर यह लड़ाई है, जिसमें भोजपाल नामक एक व्यक्ति ने भी तीन लोगों के खिलाफ परेशान करने की शिकायत की है. दरअसल, यह पूरा मामला टॉवर के लगाए जाने को लेकर है. सूत्रों की मानंे तो कुछ पॉवरपुल, टॉवर को अपनी जमीन पर लगाना चाहते है, जिसके कारण, यह पूरा हो-हल्ला किया गया, लेकिन निशाना उल्टा पड़ने के कारण, अब इसे ठंडा करने का काम किया जा रहा है, ताकि व्यक्तिगत और राजनीतिक नुकसान ना हो.


Web Title : DISTRICT VICE PRESIDENT KISHORE POLYWAL APOLOGIZED TO TEHSILDAR AND PATWARIS, SAID THAT I WITHDRAW THE WORDS, EXPRESS REGRET