22 जुलाई को जिला थोक सब्जी विक्रेता संघ करेगा कलेक्ट्रेट में 30 नीम के पौधों का रोपण

बालाघाट. जिला थोक सब्जी विक्रेता संघ द्वारा नगरीय क्षेत्र में ऑक्सीजन देने वाले औषधीयुक्त नीम के पौधों को चरणबद्व कार्यक्रम के तहत शहर के सभी वार्डो सहित प्रमुख स्थलो में लगाने का कार्य किया जा रहा है. एक माह तक चलने वाले इस पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर संघ जिलाध्यक्ष राकेश सेवईवार ने बताया कि आज 22 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिसर में 30 नीम के पौधों का रोपण कलेक्टर दीपक आर्य और भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताआंे की उपस्थिति में किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिला थोक सब्जी विक्रेता संघ नगर को ग्रीन शहर बनाने प्रतिबद्वता के साथ 11 जुलाई से चरणबद्व कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान चला रहा है. जिसके तहत नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 29 से नीम के पौधारोपण की शुरूआत की गई थी. जिसमें अब तक नगरीय क्षेत्र के तीन वार्डो वार्ड क्रमांक 30 और वार्ड क्रमांक 33 मंे नीम का पौधो का रोपण कर वार्डवासियों को उसकी सुरक्षा और संरक्षण का संकल्प दिलाया गया है. इसके अलावा आईजी के. पी. व्यंकटेश्वर राव, तहसीलदार रामबाबु देवांगन और मीडिया संस्थानो के प्रमुखों को नीम के पौधे भेंट कर उन्हें पौधोरोपण को बढ़ावा देने का अनुरोध किया है. नगरीय क्षेत्र में निरंतर जिला थोक सब्जी विक्रेता संघ ऑक्सीजन प्रदाय करने वाले औषधीय गुणों से पूर्ण नीम के पौधों के रोपण के साथ ही उनके संरक्षण को लेकर भी कृत संकल्पित है, जिसको लेकर संघ के माध्यम से लगाये गये पौधों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है.


Web Title : DISTRICT WHOLESALE VEGETABLE VENDORS ASSOCIATION TO PLANT 30 NEEM PLANTS IN COLLECTORATE ON JULY 22