सुजलाम अभियान में देश में जिले को मिला प्रथम स्थान

बालाघाट. स्वच्छ भारत दिवस 02 अक्टूबर को सुजलाम अभियान अंतर्गत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह मे सम्मानित किया गया है. स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण अंतर्गत देश मे मध्यप्रदेश के बालाघाट को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सुजलाम अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के 6 जिले शामिल किए गए है. बालाघाट जिला पंचायत के सीईओ विवेक कुमार को इस उपलब्धी के लिए पेजयल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ती मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 02 अक्टूबर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित समारोह स्वच्छ भारत दिवस में सम्मानित किया गया. सीईओ श्री कुमार ने बताया कि बालाघाट जिले को यह उपलब्धि हासिल होना गौरव और गर्व की बात हैं. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन एवं जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत का ही परिणाम है की जिले को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है.


Web Title : DISTRICT RANKS FIRST IN THE COUNTRY IN SUJALAM CAMPAIGN