वार्ड क्रमांक 31 सरेखा में जियो टॉवर का विरोध, नपा सभापति और वार्डवासियों ने सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. मोबाईल टॉवरों से रेडियेशन से होने वाले नुकसान को लेकर आशंकित वार्डवासियों ने घने रहवासी क्षेत्र में जियो टॉवर लगाये जाने का विरोध किया है. जिसको लेकर वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद एवं नपा सभापति कमलेश पांचे के साथ रहवासियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

नपा सभापति कमलेश पांचे ने बताया कि एलडी कावरे के वार्ड स्थित खाली जगह पर जियो द्वारा मोबाईल टॉवर लगाया जा रहा है, जिसका हम विरोध करते है. उन्होंने बताया कि टॉवर से निकलने वाले रेडियेशन के कारण आम लोगों को भविष्य में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वहीं उन्होंने शहरी क्षेत्र की अपेक्षा, जहां कवरेज नहीं, वहां टॉवर लगाये जाने की बात कही.

रहवासी तुपेश जामरे ने बताया कि जियो द्वारा लगाये जा रहे मोबाईल टॉवर को रहवासी क्षेत्र में लगाये जाने के खिलाफ पूरे रहवासी लोग है. जिसको लेकर विरोध ज्ञापन देने आज हम यहां पहुंचे है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर पूर्व मंे रहवासियों द्वारा आपत्ति ली गई थी, जिसका निराकरण किये बिना, टॉवर को लगाये जाने की प्रक्रिया की जा रही है, यदि ऐसा होता है तो इसका विरोध किया जायेगा.


Web Title : PROTEST AGAINST JIO TOWER IN WARD NUMBER 31 SAREKHA, NAPA CHAIRMAN AND WARD RESIDENTS SUBMIT MEMORANDUM