विवाद में शराबी बेटे ने पिता पर किया कुल्हाड़ी से हमला

बालाघाट. विद्युत बिल की राशि से शराब पीने और बिल जमा नहीं करने को लेकर पिता की बात शराब पुत्र की इतनी नागवार गुजरी कि उसने पहले विवाद किया और बाद में पिता पर घर में रखी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे घायल पिता को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.  घटना 29 दिसंबर की शाम कटंगी थाना अंतर्गत बनेरा की है. बताया जाता है कि रमेश का बड़ा पुत्र विकास, ट्रेक्टर में मजदूरी का काम करता है, जिसे शराब पीने की आदत है. जिसे 50 वर्षीय पिता रमेश मर्सकोले ने घर के बिजली बिल पटाने के लिए राशि दी थी. जिस राशि से बिजली बिल ना पटाकर विकास ने उस पैसे की शराब पी ली. जब विकास शराब के नशे मंे घर पहुंचा और विकास से बिजली बिल नहीं पटाने और शराब पीने को लेकर डांटा तो शराब के नशे में विकास को पिता का डांटना नागवार गुजरा और उसने पहले विवाद कर बाद में पिता पर ही कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे रमेश पिता गुमानसिंह मर्सकोले को  आंख के पास चोटें आने पर उसे दिखाई देना बंद हो गया. जिसकी सूचना तत्काल डायल 100 दी गई. जिसके बाद डायल 100 ग्राम बनेरा पहुंची और पिता पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले विकास को हिरासत में लेकर घायल रमेश को एम्बुलेंस की मदद से कटंगी चिकित्सालय भिजवाया. जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रिफर पर लाकर भर्ती किया गया है.


Web Title : DRUNK SON ATTACKS FATHER WITH AXE IN DISPUTE