नशे में युवक ने स्वयं के गले में ब्लेड मारी, अस्पताल में भर्ती

बालाघाट. शराबी 25 वर्षीय युवक सरेखा निवासी उमेश पिता दर्शन मरकाम ने बीते शनिवार की रात शराब के नशे में स्वयं के गले में ब्लेड मार लिया. जिसके बाद बहन शिवानी धुर्वे और जीजा राजा धुर्वे ने उसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. बताया जाता है कि उमेश अपनी बहन और जीजा के साथ रहता है, जो गांव-गांव अंगूठी, कान की बाली और कड़े बेचने का काम करते है, मूलतः होशंगाबाद सिलासी थाना बाबर्ड निवासी 25 वर्षीय उमेश विगत काफी समय से बहन और जीजा के साथ रहता था. उमेश आदतन शराबी है, बताया जाता कि शनिवार की रात उमेश शराब पीकर आया था और उसने स्वयं के गले में ब्लेड मार ली. हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि युवक ने यह कदम क्यो उठाया? लेकिन उसके गले से खून निकलने के बाद बहन और जीजा उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां उसे उपचारार्थ भर्ती कराया गया है.


Web Title : DRUNK YOUTH HITS BLADE IN HIS THROAT, HOSPITALISED