शिकायतो में कार्यवाही नहीं होने से शिकायतों को शर्ट पर चस्पा कर जनसुनवाई में पहुंचे आवेदक, शिकायतो के निराकरण पर उठ रहे सवाल

बालाघाट. जिले में जनसुनवाई सहित विभिन्न माध्यमो से शिकायतो की सुनवाई के दावे किए जाते है, लेकिन यह दावे, उस वक्त खोखले दिखाई देते है, जब आवेदक शिकायतों के बाद भी जांच नहीं होने पर शिकायतों के प्रति, प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाने शिकायतों को शर्ट पर चस्पा करके पहुंचने मजबूर होते है. बीते मंगलवार को भी जनसुनवाई में पंचायत की जनसुनवाई में शिकायते करने के बाद कोई कार्यवाही नहीं होने से एक शिकायकर्ता अपने शर्ट पर शिकायतों को चस्पा कर जनसुनवाई में पहुंचा था. हालांकि जनसुनवाई में अधिकारियों के पास पहुंचने से पहले ही सुरक्षा गार्ड ने उसका शर्ट चेंज करा दिया था. इसी तरह का घटनाक्रम 01 अक्टूबर को जनसुनवाई में फिर दिखाई दिया. जब जनपद पंचायत खैरलांजी के खरखड़ी के दो आवेदक राजेन्द्र देवारे और देवेन्द्र टिचकुले, शर्ट में आवेदन लगाकर जनसुनवाई में पहुंचे.

राजेन्द्र देवारे की मानें तो गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करता है और झोपड़े में निवास करता है, बीते काफी समय से वह आवास की मांग कर रहा है लेकिन ना तो उसे आवास मिल रहा है, ना ही कोई कार्यवाही आगे बढ़ रही है, जिससे परेशान होकर आज वह दिए गए आवेदनों को शर्ट पर चस्पा कर जनसुनवाई में आवेदन देने पहुंचा है. जबकि खरखड़ी निवासी देवेन्द्र टिचकुल ने बताया कि खेत तालाब योजना से वर्ष 2023-24 में ग्राम के कुछ लोगों को इसका फायदा दिलाया गया, लेकिन खेत तालाब ना बनाकर खेत बंदी बना दी गई. जिसमें वर्तमान में योजना का लाभ लेने वालो ने फसल लगा रखी है. जिसकी फसल कटने से पूर्व जांच की जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी. शिकायतकर्ता देवेन्द्र टिचकुले की मानें भी उसने भी इस मामले की शिकायत पंचायत से लेकर जनपद स्तर तक की लेकिन ना तो जांच हो रही है और ना ही कार्यवाही.


Web Title : DUE TO LACK OF ACTION IN THE COMPLAINTS, THE APPLICANTS REACHED THE PUBLIC HEARING BY PASTING THE COMPLAINTS ON THE SHIRT