डंपर ने मोटरसाईकिल को मारी टक्कर, मोटरसाईकिल चालक घायल

कटंगी. कटंगी-सिवनी मुख्य सड़क ग्राम खमरिया के पास डंपर की चपेट में आने की वजह से मोटरसाईकिल चालक घायल हो गया है. जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल कटंगी में भर्ती करवाया गया है. घटना मंगलवार की दोपहर की है. प्राप्त जानकारी अनुसार डंपर क्रंमाक एमपी 41 एचए 1288 कटंगी की तरफ से रेत भरकर सिवनी की तरफ जा रहा था. जिसने विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाईकिल क्रंमाक एमएच 31 सीजे 4577 को टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसने घायल को प्राईवेट वाहन से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. गनीमत की बात तो यह रही कि भंयकर सड़क हादसा होने के बावजूद मोटरसाईकिल चालक को गंभीर चोट नहीं आई. घायल बीसापुर निवासी 24 वर्षीय संदीप पिता शशीकला शरणागत है जो बोपली की ओर जा रहा था. घटना के बाद पुलिस ने डंपर को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में लिया है. वहीं क्षतिग्रस्त मोटरसाईकिल भी थाने लाई गई है.

गौरतलब हो कि देखने में आ रहा है कि काफी लंबे समय से रेत और गिट्टी के डंपर खनिज और परिवहन के नियमों का उल्लघंन करते हुए वाहनों को धड़ल्ले से सड़क पर दौड़ा रहे है. डंपरों में क्षमता से अधिक रेत और गिट्टी भरकर परिवहन किया जा रहा है. वहीं कई डंपरों में कुशल ड्रायवर तक नहीं है. जिस कारण इस तरह के हादसे आए दिन हो रहे है. वहीं डंपरों की बेलगाम रफ्तार भी सड़क हादसों का कारण बन रही है. जिसके चलते कई बार इन डंपरों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई जाती रही है. पुलिस भी यदा-कदा इन वाहनों पर कार्रवाई करती है किन्तु इसके बावजूद भी डंपरों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है.


Web Title : DUMPER HITS MOTORCYCLE, MOTORCYCLE DRIVER INJURED