विद्युतकर्मी की करेंट से मौत, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. जिले मंे विद्युत विभाग, बरसात के पूर्व मैंटनेस कार्य करवा रहा है. जिसमें विद्युत कर्मी जुटे है. वारासिवनी क्षेत्र के लिंगमारा में मैंटनेस के कार्य से खंबे पर चढ़कर, बिजली काम कर रहे डोंगरगांव निवासी 35 वर्षीय वितेश गौतम की बिजली करंेट से मौत हो गई. बिजली करेंट से बिजली कर्मी की मौत की जानकारी के बाद रामपायली पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव बरामद किया और शव पंचनामा कार्यवाही कर शव परिजनो को सौंप दिया गया.  

बताया जाता है कि वितेश गौतम, विभाग का आउटसोर्स कर्मचारी था. जो लिंगामारा के हेटीटोला में विद्युत खंबे पर चढ़कर सुधार कार्य कर रहा था. इस दौरान ही उसे करेंट लगा और वह खंबे से नीचे गिर गया. जिसे जब तक ईलाज मुहैया करवाया जाता, तब तक उसकी मौत हो गई थी. हालांकि, इसके लिए कौन जिम्मेदार है, यह तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा, लेकिन इस मामले में बिजली अधिकारी बोलने से बच रहे है. बताया जाता है कि वितेश गौतम का अपना परिवार था, जिसके अचानक इस घटना में मृत हो जाने से परिवार, टूट गया है. हालांकि विभाग का कहना है कि वह कार्यस्थल पर काम करते समय कर्मी की मौत पर परिजनों को राहत दिलाएगा.


Web Title : ELECTRICIAN ELECTROCUTED TO DEATH, POLICE INVESTIGATING