जिला मरारमाली समाज की कार्यकारिणी ने ली शपथ

बालाघाट. जिला मरारमाली समाज की जिला कार्यकारिणी की आज घोषणा की गई. इस हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन माता सावित्री फुले कन्या छात्रावास बूढी बालाघाट में किया गया. सैकडो की संख्या में उपस्थित सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में जिला मरारमाली समाज के अध्यक्ष रमेश पंचे ने कार्यकारिणी की घोषणा की. जिसके पश्चात कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को निवृृत्तमान अध्यक्ष रमेश नागेश्वर द्वारा शपथ दिलायी गई. कार्यकारिणी में तीन संरक्षक, पांच उपाध्यक्ष, पांच सहसचिव एवं 11 सदस्य रखे गये है. इसके अतिरिक्त प्रकोष्ठो की भी जिम्मेदारी सौपी गई है. जिन प्रकोष्ठो में प्रभारी नियुक्त किये गये है उनमें महिला, यूवा, न्याय, शिक्षा, निर्माण, व्यवसाय, कर्मचारी, विधि, फुले विचार, मीडिया एवं कृषक प्रकोष्ठ शामिल है. श्री पंचे ने संरक्षक मंडल में डी. एल. मानेश्वर, लक्ष्मीचंद नागेश्वर एवं रमेश मरार को स्थान दिया गया है. इसी तरह राजकुमार चौधरी, डा. शिवप्रसाद कावरे, टीकाराम खरे, उदेलाल कावरे एवं श्रीमती कला पंचतिलक को उपाध्यक्ष बनाया गया है. सचिव पद का दायित्व बैजनाथ कावरे को दिया गया है एवं बी. पी. पंचेश्वर कोषाध्यक्ष बनाया गया है. कार्यकारिणी में कृष्णा नागेश्वर, सीताराम बडमे, दिनेश मरार, ज्ञानचंद मातरे, एवं श्रीमती सुशीला पंचाले को सहसचिव नियुक्त किया गया है. जबकि 11 सदस्यीय कार्यकारिणी में संतोष बिसेन, नोकेन्द्र सिंगनधुपे, सुरेश पंचेश्वर, डॉ. चंदन बाहे, दिनेश बडमे, अनिल कावरे, अश्विन खरे, मेघराज पांजरे, आशिष मराठे, श्रीमती अनुराधा बाहे, छन्नुलाल दांदरे एवं लीकेश धुपे को शामिल किया गया है. प्रकोष्ठो में महिला प्रकोष्ठ का दायित्व श्रीमती सरस्वती पंचेश्वर को युवा प्रकोष्ठ में दीपक पंचेश्वर, न्याय प्रकोष्ठ में सजनलाल कावरे, शिक्षा प्रकोष्ठ में गिरधारीलाल सिंगनधुपे, निर्माण प्रकोष्ठ में मदन नागफासे, व्यवसाय प्रकोष्ठ में नंदराम कावरे, कर्मचारी प्रकोष्ठ में ज्ञानीराम बाहे, विधि सलाहकार के. सी. बाहेश्वर, फुले विचार प्रकोष्ट में बी. एल. पंचे, मीडिया प्रभारी नंदलाल मानेश्वर एवं कृषक प्रकोष्ठ में तिलकचंद खरे की नियुक्ति की गई है. कार्यक्रम के दौरान संरक्षक डी. एल. मानेश्वर, लक्ष्मीचंद नागेश्वर, रमेश नागेश्वर के अतिरिक्त, उदयसिंह पंचेश्वर, बैजनाथ कावरे, बी. पी. पंचेश्वर आदि अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे. पदाधिकारियों ने कहा कि समाज की प्रगति के लिये हम सबको मिलकर कार्य करना है. समाज में शिक्षा के लिये कार्य करना है. राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक गतिविधियों की ओर ध्यान देते हुये अधिक से अधिक लोगो को इन क्षेत्रो में लाने का प्रयास किया जावेगा. समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिये सामाजिक स्तर से प्रयास किया जावेगा. पदाधिकारियों ने कहा कि जिले में मरार समाज की संख्या अधिक है. इसके अनुपात में हमे सभी क्षेत्रों में आगे बढना है. प्रशासनिक क्षेत्रो में हमारे समाज के लोगो की भागीदारी कम है जिसे बढाने के लिये आवश्यक प्रयास किये जायेगें. पदाधिकारियों ने समाज के समुचित उत्थान के लिये सभी के सहयोग की अपेक्षा की. निर्माणाधीन माता सावित्री फुले कन्या छात्रावास के लिये अधिकाधिक सहयोग की अपील भी की गई. इस दौरान जिले के सभी विकासखंडो के सामाजिक अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी सहित समाज के महिला, पुरूष, यूवा उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन श्री नागेश्वर ने किया वही आभार प्रदर्शन बी. एल. पंचे ने किया.


Web Title : EXECUTIVE COMMITTEE OF DISTRICT MARARMALI SAMAJ TAKES OATH