खैरी चेक पोस्ट से एफएसटी ने जब्त किए चांदी के जेवरात

बालाघाट. विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत जिले की सीमाओं पर लगी एफएसटी और एसएसटी दलों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में कार्य  रही एफएसटी और एसएसटी टीम ने एक और कार्यवाही में चांदी के जेवरात की जब्ती की है.  गुरुवार को वारासिवनी विधानसभा के खैरी नाके से चांदी जब्ती की कार्यवाही एफएसटी एवं एसएसटी के दल द्वारा की गई. वारासिवनी रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार चेकपोस्ट से गुजर रहे वाहन क्रमांक एमएच 35 एजी 2577 की नियमानुसार तलाशी ली गई. जिसमें  तलाशी के दौरान 3 किलो 600 ग्राम चांदी मिलने पर उसे जब्त कर लिया गया है. जिसमें पुरानी तीन पायल, एक अंगुठी एवं अन्य 06 गहनों में चांदी का ताबिज, बिछिया, पायल और कड़े है.   


Web Title : FST SEIZES SILVER JEWELLERY FROM KHAIRI CHECK POST