आस्था या अंधविश्वास: मंदिर में 3 घंटे तक दूध पीते रहे नंदी महाराज, कटोरी-गिलास लेकर दौड़ पड़े श्रद्धालु, लगे हर-हर महादेव की जयकारे

लांजी. इसे आप आस्था कहें या अंधविश्वास, लेकिन लांजी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बिसोनी के बाजार चौक वार्ड नं. 10 निवासरत मनोज मोरघोड़े के घर में स्थापित मंदिर में नंदी महाराज की मूर्ति को बुधवार की शाम दूध पिलाने वालों का तांता लग गया. दावा किया जा रहा है कि कई घंटों तक लोग दूध लाकर पिलाते रहे. मंदिर के चारों ओर भक्तों का तांता लगा रहा. पूरा परिसर हर हर महादेव और नंदी महाराज की जय जयकारों से गूंजता रहा. लांजी के ग्राम बिसोनी के वार्ड नंबर 10 मोरघोड़े के घर में स्थापित मंदिर में घर के सदस्यों ने नंदी की मूर्ति के मुख के पास चम्मच रखा वैसे ही चरणामृत मूर्ति में विसर्जित हो गया. परिजनों ने दोबारा चरणामृत लेकर मूर्ति के मुख के पास रखा तो फिर चम्मच खाली हो गया. इसको देख वह जोर-जोर से हर हर महादेव, जय नंदी महाराज के जयकारे लगाने लगे और सभी को यह बात बताई. मंदिर में मौजूद तमाम श्रद्धालु नंदी की मूर्ति को दूध लाकर पिलाने लगे. यह खबर जैसे ही पूरे क्षेत्र फैली और लोग कटोरा और गिलास आदि में दूध लेकर मंदिर पहुंचने लगे और चम्मच से नंदी महाराज की मूर्ति को दूध पिलाने लगे. देखते ही देखते मंदिर में भक्तों का तांता लग गया और मंदिर परिसर हर-हर महादेव एवं जय नंदी महाराज के जयकारों से गूंज उठा. शाम सात बजे से दूध पिलाने का क्रम शुरू हुआ जो रात करीब दस बजे तक चला.

सावनमास में हो रहे लगातार चमत्कार

उल्लेखनीय है की बाबा कोटेश्वर नाथ एवं मां लंजकाई मैय्या की नगरी लांजी जो कि धर्म नगरी के नाम से भी जानी जाती है. यहां साक्षात कोटेश्वर नाथ का वास है जो कि भारत देश के 108 उपलिंगो मे से एक है. श्रावण पर्व प्रारंभ हो चुका है इस श्रावण पर्व पर लाखो श्रद्धालु कोटेश्वर धाम भगवान कोटेश्वर नाथ के दर्शन के लिये पंहुच रहे और इस श्रावण मास पर नाग नागिन के जोड़े सहित दर्शन होना आध्यात्मिक दृष्टि कोण से अतिशुभ माना जाता है. ऐसा ही एक नजारा लांजी के प्रसिद्ध ऐतिहासिक किले मे दिखाई दिया. जहां नाग नागिन एक साथ नृत्य करते दिखाई दे रहे थे. किले मे उपस्थित कुछ लोगो के द्वारा इस नाग नागिन के जोड़े को अपने मोबाईल फोन मे कैद किया. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस पावन पर्व पर नागनागिन जोड़े को देखना शिव कृपा माना जाता है. वहीं आज दूसरे ही दिन वार्ड नं. 10 में मनोज मोरघड़े के घर पर स्थित शिव मंदिर में नंदी महाराज का दूध पीने से क्षेत्र के लोग इसे भगवान शिव का चमत्कार मान रहे है. और भगवान शिव के जयकारे लगा रहे हैं.


Web Title : FAITH OR SUPERSTITION: NANDI MAHARAJ DRINKS MILK FOR 3 HOURS IN TEMPLE, DEVOTEES RUN WITH BOWLS AND GLASSES, CHANTS HAR HAR MAHADEV