अग्निदग्धा महिला की मौत

बालाघाट. जिला चिकित्सालय में अग्निदग्धा महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई. अस्पताल चौकी से मिली जानकारी अनुसार कटंगी थाना अंतर्गत जरामोहगांव निवासी 42 वर्षीय महिला रानू पति प्रेमचंद पंचेश्वर को उपचारार्थ 1 सितंबर को आग से जलने के बाद भर्ती कराया गया था. हालांकि प्रारंभिक जानकारी में पता चला था कि घर में महिला  रानू, खाना बना रही थी, इस दौरान ही चूल्हे में रखे कूकर के ढक्कन के उछलकर चूल्हे के ऊपर पटिया में रखी मिट्टी तेल के डिब्बे में कूकर का ढक्कन टकराने से चूल्हे पर डिब्बे से गिरे मिट्टी तेल के कारण चूल्हे की आग भभककर महिला के पहने कपड़ो को पकड़ ली थी. जिससे महिला झुलस गई है. जबकि शव पंचनामा कार्यवाही के दौरान उसके जले शरीर से प्रारंभिक जानकारी के उलट महिला गंभीर रूप से झुलसी मिली. जिससे यह आशंका जाहिर की जा रही है कि संभवतः महिला स्वयं मिट्टी तेल डालकर जली है या फिर उसे जलाया गया है, बहरहाल महिला की मौत की तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की अग्रिम जांच कटंगी पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : FIRE FIRE WOMAN DIES