मोटर सायकिल की भिड़ंत में 05 घायल

बालाघाट. किरनापुर-पिपरटोला मार्ग पर दो मोटर सायकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गये. जिन्हें किरनापुर अस्पताल से रिफर के बाद जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है.   किरनापुर थाना अंतर्गत सोमवार को किरनापुर-पीपरटोला सड़क मार्ग पर पाला के समीप मोड़ में हुए इस हादसे में नेवरगांव कला निवासी 18 वर्षीय लोकेश पिता राजेंद्र पांचे, उसके दो दोस्त पनगांव निवासी 20 वर्षीय शिव कुमार देशमुख और पिपरटोला निवासी 18 वर्षीय संजय पिता ओमकार बाहे है, जो किरनापुर काम से आये थे और वापस लौटकर पिपरटोला जा रहे थे. इसी दौरान मोड पर सामने से आ रही मोटर सायकिल से उनकी भिड़ंत हो गई. जिसमंे सवार दो अन्य लोग भी घायल हो गये. हादसे में घायल लोकेश ओर संजय का जिला अस्पताल लाया गया जबकि शिवकुमार का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.  


Web Title : FIVE INJURED IN CAR BIKE COLLISION