नपाध्यक्ष चुनाव से पूर्व निर्दलीयों पर फोकस!निर्दलीयों के वार्ड-वार्ड घूम रहे गौरीभाऊ, कमजोर वार्डो में विकास पर फोकस-गौरीशंकर बिसेन

बालाघाट. बालाघाट नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव को आज से महज दो दिन शेष रह गये है और अब तक बहुमत वाली भाजपा ने अपने अध्यक्ष के नाम को लेकर कोई पत्ते नहीं खोले है, लेकिन यह साफ है कि भाजपा में अध्यक्ष को लेकर पेंच फंसा है, तभी तो जिला सरकार बनाने के जैसे बड़े चुनाव में पर्यवेक्षक नहीं आये लेकिन नगरपालिका चुनाव को लेकर ना केवल पर्यवेक्षक आये बल्कि रायशुमारी कर अपना साथ बंद लिफाफा लेकर जाने की बात, भाजपा के सूत्र बता रहे है, जिससे साफ है कि भले ही जिले के नेता की जो पसंद हो, लेकिन नगरपालिका में भाजपा अध्यक्ष का निर्धारण, प्रदेश संगठन और मुख्यमंत्री द्वारा ही निर्धारित किया जायेगा. बावजूद भाजपा नगरपालिका में अपने अध्यक्ष को लेकर फिक्रमंद नजर आ रही है. भाजपा को भी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस की तरह डर सता रहा है, यदि संगठन की ओर से अधिकृत प्रत्याशी, किसी दावेदार को रास नहीं आया और यदि वह अध्यक्ष चुनाव में बागी बनकर उतरता है तो ऐसे में अपने गढ़ को बचाने भाजपा को निर्दलीय पार्षदों का ही एकमात्र सहारा है, जिससे नपा चुनाव से पूर्व निर्दलीय, पार्षदों को साधने की राजनीति शुरू हो गई है, अब तक जिन निचले और कमजोर वार्डो पर विधायक और तत्कालीन नपाध्यक्ष ने कभी ध्यान नहीं दिया. वहां विधायक एवं आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, जा-जाकर निरीक्षण कर रहे है, यहीं नहीं बल्कि पूरे नपा अमले को भाऊ ने शहर के निर्दलीय पार्षदांे के कमजोर वार्ड वार्ड क्रमांक 03, 10 एवं 04 में झोंक दिया है, ताकि यहां व्याप्त समस्याओं को दूर किया जा सके. इसके बाद नपा अमला भी सक्रिय हो गया है, वार्ड क्रमांक 10 में जिस मार्ग से आवागमन के लिए लोग सालो से नपा से चलने लायक मार्ग बनाने की मांग करते रहे और जिस पर कभी ध्यान नहीं दिया गया, उस मार्ग भी नपा ने भरन पहुंचाकर उसे आवागमन के लायक बना दिया है. हालांकि जानकार, इन कमजोर वार्डो पर विधायक द्वारा दिये जा रहे ध्यान की सराहना कर रहे है लेकिन सवाल भी खड़े कर रहे है कि कभी, यहां नहीं पहुंचने वाले भाऊ, नपाध्यक्ष चुनाव से पूर्व कैसे लगातार पहुंच रहे है.  

हालांकि आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन इसको लेकर गांव की एक कहावत जो बच्चा कमजोर होता है, मां उसे सबसे पहले दूध पिलाती है को कहकर यह जताने का प्रयास कर रहे है कि शहर के कमजोर वार्डो में विकास को लेकर उनका फोकस है. जिसके लिए उन्होंने करोड़ो रूपये की राशि भी प्रदान की है. वहीं वे यह भी बताते नहीं थकते की, जहां विपरित परिस्थिति मंे वार्डवासियों ने वार्ड क्रमांक 25 से भाजपा को जिताया है, वहां भी विकास के लिए एक करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि विधायक निर्वाचन निधि से प्रदान की है. वहीं वार्ड क्रमांक 22 और 32 में भी करोड़ो रूपये की राशि विकास कार्यो के लिए दी गई है. वे कहते है कि शहर के सभी वार्डो में समानता का व्यवहार किया जा रहा है, यह व्यवहार, हमेशा बना रहे, ऐसा लोग कह रहे है. हालांकि यह पहला मामला भी नहीं है, जब गौरीभाऊ, वार्ड-टू-वार्ड निरीक्षण पर निकल रहे है, इससे पूर्व विधानसभा चुनाव और मंत्रीमंडल विस्तार के बाद भाऊ, वार्ड-टू-वार्ड भ्रमण के लिए निकले थे, लेकिन उनका यह भ्रमण, कम ही वार्डो में हो सका और व्याप्त समस्याओं पर उन्हें लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी थी. हालांकि जानकार और विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो उस समय भी व्याप्त समस्याओं का भाऊ के वार्ड निरीक्षण के बाद भी अब तक निराकरण नहीं हो सका है.

विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव के दो दिन पूर्व अर्थात 5 अगस्त को आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने निर्दलीय पार्षदों में वार्ड क्रमांक 03 की पार्षद अमराह सोबु खान, वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद दिनु बसेने, वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद नरगिश शमी खान और वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद मानक बर्वे को रात्रि भोजन (डिनर) पर आमंत्रित किया गया है. यही नहीं उन्होंने पार्षदों को अपने साथ अन्य लोगों को लाने की भी बात कही है. संभवतः रात्रि भोजन अर्थात डिनर पर गौरीभाऊ, नपाध्यक्ष को लेकर निर्दलीय पार्षदों से चर्चा कर सकते है, वहीं समर्थन देने पर उनके वार्डो मंे विकास को भी प्राथमिकता दिये जाने का उपहार मिल सकता है. फिलहाल नगर में नगरपालिका अध्यक्ष को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियो में इन दिनांे भाजपा और गौरीभाऊ है.  


Web Title : FOCUS ON INDEPENDENTS BEFORE THE ELECTION OF NPA PRESIDENT!GAURIBHAU ROAMING WARD WARDS OF INDEPENDENTS, FOCUS ON DEVELOPMENT IN WEAK WARDS GAURISHANKAR BISEN