09 ग्रामों में पहली बार खुल रही है उचित मूल्‍य दुकान का संचालन करेंगी महिलायें, सीएम ने सौंपा संचालन

बालाघाट. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 06 जून को मलाजखंड के वार्ड क्रमांक-07 पौनी में आयोजित कार्यक्रम में आजीविका मिशन से जुड़े महिला समूहों को 09 ग्रामों की उचित मूल्‍य दुकानों के संचालन की जिम्‍मेदारी सौंपी. मुख्‍यमंत्री चौहान द्वारा महिला समूहों को इस आशय का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है. उचित मूल्‍य दुकान के संचालन से महिला समूहों को रोजगार का नया अवसर मिल गया है. स्‍वयं स्‍हायता समूह की महिलायें भी उचित मूल्‍य दुकान का संचालन मिलने से बहुत खुश है.

बिरसा विकासखंड के ग्राम बोरखेड़ा में लक्ष्‍मी स्‍वसहायता समूह, बैहर विकासखंड के ग्राम मोहरई में महालक्ष्‍मी स्‍वसहायता समूह, ग्राम धीरी में रागिनी आजीविका स्‍वसहायता समूह, ग्राम कुगांव में सरस्‍व‍ती स्‍वसहायता समूह, ग्राम मोवाला में आस्‍था आजीविका समूह तथा परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम कुमनगांव में प्रेरणा स्‍वसहायता समूह, ग्राम पंचायत धनवार के ग्राम नारना में समाधान स्‍वसहायता समूह, ग्राम नाटा में जय मां दुर्गा स्‍वसहायता समूह एवं ग्राम टिकरिया में पूजा स्‍वसहायता समूह को उचित मूल्‍य दुकान संचालन के लिए आबंटित की गई है. इन 09 ग्रामों में पहली बार उचित मूल्‍य दुकान खुलने जा रही है. गांव में उचित मूल्‍य दुकान के खुलने से खाद्यान्‍न के लिए ग्रामीणों को दूसरे गांव नहीं जाना पड़ेगा. इससे ग्रामीणों के समय एवं श्रम की बचत होगी. इन दुकानों का संचालन आजीविका मिशन के महिला समूहों द्वारा किये जाने से समूह की महिलाओं को रोजगार का नया अवसर मिल गया है.


Web Title : FOR THE FIRST TIME, WOMEN WILL RUN FAIR PRICE SHOPS IN 9 VILLAGES.