02.58 लाख रुपये का महुआ लाहन जब्त

बालाघाट. जिले में अवैध रूप से मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा ग्राम टेकाड़ी ठाकुरटोला एवं सुरवाही में नाला किनारे छापामार कार्यवाही कर 02 लाख 58 हजार 800 हजार रुपये का महुआ लाहन जब्त किया गया है. जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम टेकाड़ी ठाकुरटोला में ड्रमों एवं डिब्‍बों में भरा 53 हजार रुपये मूल्‍य का लगभग 760 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये हैं. इसी प्रकार सुरवाही में नाला किनारे बोरिया में भरा 37 हजार 840 रुपये मूल्‍य का 540 किलोग्राम महुआ लाहन जब्‍त किया गया है और 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये और ग्राम सुरवाही में नाला किनारे पुनः छापामार कार्यवाही की है. इस कार्यवाही में 80 बोरिया में 01 लाख 68 हजार रुपये मूल्‍य का 2400 किलोग्राम महुआ लाहन जब्‍त किया गया है और 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये. इस कार्यवाही में कुल 02 लाख 58 हजार 800 रुपये मूल्‍य का महुआ लाहन जब्‍त कर लिया गया है और 06 प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किये गये हैं. जब्त महुआ लाहन का  सेंपल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया.  


Web Title : MAHUA LAHAN WORTH RS 2.58 LAKH SEIZED