पहली बार बने मतदान केंद्रो तक पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी

बालाघाट. विधानसभा निर्वाचन 2018 में जिले के कई अतिदूर्गम वनीय क्षेत्रों में रहने वाले मतदाताओं को 10 से 15 किमी तक पैदल जाकर मतदान करना पड़ा था. ऐसी स्थिति इस विधानसभा निर्वाचन के दौरान न हो इसके लिये जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले के अतिदूर्गम वनीय क्षेत्रों में नये मतदान केंद्र स्‍थापित किए हैं. ये ऐसे मतदान केंद्र है जहां 2023 के विधानसभा निर्वाचन में पहली बार अपने गांव में ही स्‍थापित हुए मतदान केंद्र पर वोटिंग करेंगे.  

08 नवंबर बुधवार को कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी समीर सौरभ प्रशासनिक सुमरीखेड़ा, हाथबंद, हर्राभाट और बिजोरा पहुंचे तो यहां के मतदाताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया. कई मतदाताओं ने कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी का व्‍यक्तिगत रूप से आभार माना. विधानसभा बैहर के भ्रमण पर रहे अधिकारियों ने मतदान केंद्रो पर आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं के अवलोकन के साथ कमियों को दूर करने के लिये आवश्‍यक सुझाव मांगे. बैहर विधानसभा के भ्रमण के दौरान तीनों ही अधिकारियों ने मलाजखण्‍ड में चलित मतदान केंद्र का अवलोकन करते हुए दल में शामिल मतदान दल कर्मियों से आवश्‍यक जानकारी लेने के साथ ही उन्‍हें शुभकामनाएं भी दी. साथ ही पूर्व में दिये गए निर्देशानुसार मतदान केंद्रो पर बिजली, पानी, रैम्‍प, शौचालय, फर्नीचर और मतदान केंद्रो की रंगाई पुताई तथा निर्वाचन से संबंधित पेंटिंग के कार्यो को जांचा.


Web Title : DISTRICT ELECTION OFFICER REACHES POLLING BOOTHS FOR THE FIRST TIME