वन विभाग ने किया अवैध रुप से लकड़ी परिवहन कर रहा ट्रेक्टर जब्त

कटंगी (कमलकिशोर राऊत). वन वृत कटंगी ने अवैध रुप से ईमारती लकड़ी का परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर को जब्त किया है. वहीं इस मामले में आरोपी के खिलाफ वन अपराध दर्ज कर लिया है. वनमंडलाधिकारी ग्रेजेश वरकड़े एवं उपवनमंडलाधिकारी अमित पटौती के निर्देशन एवं मार्गदर्शन वन परिक्षेत्र अधिकारी हिमांशु राय के नेतृत्व में वन अमले ने सोमवार की शाम को उक्त काय्रवाही को अंजाम दिया है.

प्राप्त जानकारी अनुसार लिंगापौनार निवासी मौसम पिता मनोहर काढ़े बिना नंबर के ट्रेक्टर में इमारती रिमझा प्रजाति 12 नग एवं बेहड़ा प्रजाति के 7 नग लट्टे लेकर लिंगापौनार से कटंगी की तरफ आ रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया. मौके पर वन संपदा के परिवहन से जुड़े दस्तावेज नहीं दिखाये जाने पर ट्रेक्टर को जब्त कर वन परिक्षेत्र कार्यालय में लाकर खड़ा कर दिया गया. आरोपी के खिलाफ वन अपराध दर्ज कर मध्यप्रदेश वनोपज अभिवहन अधिनियम 2000 का नियम 3 के तहत कार्यवाही की गई है. इस कार्यवाही को परिक्षेत्र सहायक आई. पी. चौहान, वनपाल रफीख खान, वनरक्षक अमोल गौतम, सुरक्षा श्रमिक छत्तरलाल की भूमिका सराहनीय रही.


Web Title : FOREST DEPARTMENT SEIZES TRACTOR TRANSPORTING WOOD ILLEGALLY