एक सप्ताह बाद मेदांता हास्पिटल से पूर्व सांसद कंकर मुंजारे हुए डिस्चार्ज, जल्द लौटेंगे बालाघाट

बालाघाट. बायपास सर्जरी के बाद एक सप्ताह तक नई दिल्ली गुड़गांव के मेदांता हास्पिटल में भर्ती पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को 5 नवंबर को स्वास्थ्य होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. जो जल्द ही बालाघाट लौटेंगे.  गौरतलब हो कि 20 अक्टूबर को हार्ट समस्या के चलते उन्हें नई दिल्ली के गुड़गांव मेदांता अस्पताल में भर्ती पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की गत 29 अक्टूबर को बायपास हार्ट सर्जरी मेदांता अस्पताल के हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. नरेश त्रेहान और उनकी टीम द्वारा की गई थी. जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है. दिल्ली गुड़गांव मंे उनके साथ उनके सहयोगी धर्मेन्द्र कुरील, सपा जिलाध्यक्ष महेश सहारे, दर्शन हिरापुरे साथ है. साथी धर्मेन्द्र कुरील ने बताया कि हार्ट बायपास सर्जरी के बाद अस्पताल में उन्हें आर्ब्जवेशन में रखा गया था. जिनके स्वास्थ्य होने पर 5 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जो जल्द ही बालाघाट आयेंगे.   


Web Title : FORMER MP KANKAR MUNJARE DISCHARGED FROM MEDANTA HOSPITAL AFTER A WEEK, TO RETURN TO BALAGHAT SOON