पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने किया श्रमजीवी वाटिका में पौधारोपण

बालाघाट. मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर श्रमजीवी वाटिका में पौधारोपण किया. श्री बिसेन ने श्रमजीवी वाटिका में काजू, चंदन, नीम, सिंदूर, वट, आम, नीबू, पीपल तथा आंवला सहित अन्य प्रजाति के पौधो का रोपण किया. इस दौरान उज्जवल भारत अभियान के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संदेश नगपुरे, श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष इन्द्रजीत भोज सहित अन्य पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

शीघ्र होगी वाटिका में डे-केयर सेंटर की स्थापना-गौरीशंकर बिसेन

पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने श्रमजीवी वाटिका में उपस्थित पत्रकार एवं गणमान्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बालाघाट के विकास में अब कोई रोड़ा आड़े नहीं आयेगा. जहां एक ओर प्रकृति और पर्यावरण का विशेष ध्यान रखते हुए संपूर्ण बालाघाट जिले में पौधारोपण कर प्रकृति को संरक्षित किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर बालाघाट में विकास कार्य भी तीव्र गति से कराये जायेंगे. उन्होंने पत्रकारों की डे-केयर सेंटर एवं ओपन जिम की मांग ध्यान में रखते हुए कहा कि श्रमजीवी वाटिका में शीघ्र डे-केयर सेंटर की स्थापना की जायेगी.

प्रकृति का संरक्षण मुख्य ध्येयः इंद्रजीत भोज

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण ही हमारा मुख्य ध्येय एवं उद्देश्य होना चाहिये, क्योंकि प्रकृति है तो हम है, इसलिए अधिक से अधिक संख्या में पौधों का रोपण करना चाहिये. वनों की रक्षा एवं संरक्षण हम सब का विशेष दायित्व है. आज जहां पर श्रमजीवी वाटिका है वहां पर 7 वर्ष पूर्व खरपतवार एवं झाड़ियां थी, इस स्थान का असामाजिक तत्व दुरुपयोग करते थे. श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं पत्रकार मित्र समूह के सदस्यों ने यहां पर जी तोड़ मेहनत की, पसीना बहाकर भूमि को समतल किया एवं विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया. तब जाकर आज श्रमजीवी वाटिका इतनी हरित एवं सुंदर बनी है. हम चाहते हैं यहां पर डे-केयर सेंटर की स्थापना हो ताकि बुजुर्ग गण यहां आकर बैठे सके इसके साथ ही युवाओं के लिए ओपन जिम की स्थापना की जाये. उन्होंने पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन के डे-केयर सेंटर की स्थापना का आश्वासन दिये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सभी उनके आभारी हैं.

ये रहे उपस्थित

श्रमजीवी वाटिका में पधारे पूर्व केबिनेट मिनिस्टर गौरीशंकर बिसेन के पौधारोपण कार्यक्रम में पत्रकार संघ अध्यक्ष इंद्रजीत भोज, महासचिव ओमेंद्र बिसेन, अमित बाजपेई, अजय नारायण तिवारी, योगेश देशमुख, बबलू, अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष पृथ्वीराज भैरम, अधिवक्ता संघ उपाध्यक्ष शंकर कनौजिया, मयूर वहाने, राजेश चौहान, गुड्डा राठौड़, अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष रजनीश राहंगडाले, रत्नेश ब्रम्हे, सुनील जायसवाल, प्रदीप दानी, आकाश श्रीवास्तव, संदीप आश्वले, रोहित ब्रम्हें, रवि नगपुरे, प्रफुल्ल दुवारे, अतुल त्रिवेदी, अवनीश तुरकर, प्रमोद कनौजिया, शुभम मेश्राम, राजेश नगपुरे, जहरलाल अंगारे, धर्मेंद्र शर्मा, श्रवण शर्मा, मिलिंद अंम्बोरकर, नितेश गौतम सहित अन्य लोग मौजूद थे.


Web Title : FORMER MINISTER AND MLA GAURISHANKAR BISEN PLANTED IN THE WORKING GARDEN