शादी समारोह में विवाद, मारपीट में लड़की पक्ष के 4 घायल

बालाघाट. शादी की चौथिया बारात में हाथ धोते समय हुए विवाद के बाद मारपीट में वधु पक्ष के चार लोग घायल हो गये. जिन्हें उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि रूपझर थाना अंतर्गत ग्राम खुरसुड़ निवासी वधु पक्ष के कुछ लोग चौथिया बारात मे पिपरटोला गये थे. जहां चार बारातियों के साथ हाथ धुलते समय विवाद होने पर गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. जिससे वधु पक्ष के चार लोग घायल हो गये.  

खुरसुड़ निवासी संजीत पिता बुंदेलसिंह परते अपने भाई सरजीत सिंह, आशा बाई पति सुखलाल और राकेश पिता बसंतराय परते के साथ अपनी बहन शीला भलावी की शादी में ग्राम खुरसुड़ से शनिवार की रात लगभग 10. 30 दुल्हन वापस लाने के लिए चौथिया बारात में अन्य गांव वालों के साथ पिपरटोला गये थे. जहां खाना खाने के बाद संजीत हाथ धुलने गया था. इसी बीच गांव के बारातियों ने उसके साथ गाली-गल्लौज की. संजीत द्वारा गाली देने से मना करने पर गांव के कुछ लोगों ने संजीत के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसमें बीच-बचाव करने आये संजीत के भाई सरजीत, आशा और राकेश के साथ भी गांववालो ने मारपीट की. जिससे सभी चारों घायल हो गये. जिन्हें गंभीर चोटें आने पर एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है.  


Web Title : FOUR INJURED IN CLASH AT WEDDING CEREMONY