अलग-अलग सड़क हादसे में चार घायल

बालाघाट. दो अलग-अलग हादसो में चार लोग घायल हो गये. पहली घटना में दो मोटर सायकिल आपस में भिड़ गई तो दूसरी घटना में बैलगाड़ी और मोटर सायकिल आपस में टकरा गई. चारो ही घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है.  पहली घटना में दो मोटर सायकिल की भिड़ंत में दो मजदूर मलाजखंड थाना अंतर्गत छिंदीटोला निवासी 23 वर्षीय महेंद्र पिता चंद्रभान सक्सेना और 24 वर्षीय अजय पिता प्रेमसिंह धुर्वे घायल हो गये. जिन्हें उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.   बताया जाता है कि भवन में स्लैप का कार्य करने वाले अजय और महेन्द्र, सोमवार को स्लैप कार्य के बाद मोटर सायकिल से मोहगांव से लौट रहे थे. रात्रि करीब 10 बजे कौडीटोला के पास अज्ञात मोटर सायकिल चालक लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार से वाहन चलाकर उनकी मोटर सायकिल को टक्कर मार दी.  

 जिससे मोटर सायकिल सवार अजय और महेन्द्र, मोटर सायकिल सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए बिरसा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर मंगलवार की सुबह बेहतर उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया.

वहीं दूसरी घटना में परसवाडा थाना अंतर्गत भादूकोटा में बैलगाड़ी और मोटर सायकिल के बीच टक्कर में दो लोग घायल हो गये. जिन्हें उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.  घटना सोमवार 12 दिसंबर के शाम की है. जब भादूकोटा नाले के पास बैलगाड़ी और मोटर सायकिल की टक्कर में बैलगाड़ी सवार बुजुर्ग और मोटर सायकिल सवार शिक्षक घायल हो गया.  

बताया जाता है कि परसवाड़ा के मोनुटोला के शासकीय स्कूल में शिक्षक ललित यादव, सोमवार की शाम लगभग 6 बजे मोटर सायकिल से अपने गांव आ रहे थे. जबकि भादुकोटा निवासी धनीराम बिसेन अपनी बैलगाड़. ी लेकर घर जा रहा था. इस दौरान ही भादूकोटा नाला के पास बैलगाड़ी के अनियंत्रित होने से बैलगाड़ी और मोटर सायकिल की टक्कर हो गई. जिसमें बैलगाड़ी अनियंत्रित होकर गढ्ढे में जा गिरी और मोटर सायकिल सवार शिक्षक ललित मोटर सायकिल सहित नीचे गिर पड़ा है.  जिसमें भादूकोटा निवासी 65 वर्षीय धनीराम पिता चंदूलाल बिसेन और परसवाड़ा निवासी 40 वर्षीय ललित पिता राजूलाल यादव को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय लाया गया.  


Web Title : FOUR INJURED IN SEPARATE ROAD ACCIDENTS