अलग-अलग सड़क हादसो में 04 घायल

बालाघाट. जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पहली घटना भरवेली थाना क्षेत्र की है, बैहर रोड़ पर भरवेली के समीप एक चौपहिया वाहन चालक ने उकवा पोंडी निवासियों की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें मोटर साइकिल चालक तीन लोग घायल हो गए. जिसमें से एक की गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार उकवा पोंडी निवासी 29 वर्षीय दिनेश पिता मन्नुलाल, 22 वर्षीय तिलक पिता महेपाल मड़ावी और 26 वर्षीय भुमेश पिता मन्नुलाल राउत, मोटर साइकिल से आंवलाझरी किसी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे, इसी दौरान बैहर रोड़ भरवेली के समीप अज्ञात चौपहिया वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे मोटर साइकिल सहित गिरने से तीनो घायल हो गए. जिसमें तिलक को गंभीर चोट आई है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य दो घायलों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई. वहीं दूसरी घटना में जिले के बैहर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हर्राभाट और टाटीघाट के बीच सडक़ हादसे में एक 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे रिफर पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घायल रूपझर थाना अंतर्गत कोंगेवानी निवासी 30 वर्षीय ईश्वर पिता रंगलाल दखनवार, मोटरसाइकिल से किसी कार्य से बैहर जा रहा था तभी हर्राभाट और टाटीघाट के बीच सडक़ हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया. जिसे बेहोशी की हालत में बैहर सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय लाया गया.


Web Title : FOUR INJURED IN SEPARATE ROAD ACCIDENTS