निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 239 से अधिक रोगियों की जांच

बालाघाट. बालाघाट जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम देवरी पंचायत भवन में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 27 नवंबर रविवार को सुबह 10 बजे से किया गया.  इस शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश पाठक, विशेष अतिथि पवन पाठक, संदेश नगपुरे, राष्ट्रीय पर्यावरण स्वास्थ्य विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती श्वेता सुशांत शुक्ला, सर्व ब्राम्हण महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती संध्या दीक्षित,  देवरी सरपंच प्रतिनिधि तुलाराम चौधरी,  डॉ. प्रभात घुले, डॉ. नवीन सोनवाने,डॉ. गजेंद्र पिछोडे, डॉ. जुवेनिल पटले,डॉ. भारती डहरवाल एवं् आयोजक होम्योपैथिक चिकित्सक संघ सचिव डॉ. सुशांत शुक्ला, शुक्ला हेल्थ केयर क्लिनिक, वेदमाता गायत्री मेडिकल बालाघाट एवं अन्य पदाधिकारी सदस्यों ने मिलकर किया.

इस निःशुल्क शिविर में स्वास्थ्य जांच और आवश्यक दवाइयां का भी वितरण किया गया. निःशुल्क शिविर में 239 से ज्यादा लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई. इसके साथ ही दवाइयां भी दी गई. डॉ. श्रीमती श्वेता सुशांत शुक्ला ने बताया कि गरीब एवं मूलभूत सुविधाओं से वंचित वर्गों के लिए जख्म पर मरहम की तरह है. उन्होंने कहा पैसे के अभाव में लोग समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं. जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए लोगों को पहले ही इलाज करा लेना चाहिए. इसके साथ-साथ डॉ. श्रीमती श्वेता सुशांत शुक्ला ने कहा कि इन कारणों को देखते हुए ही ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है. वहीं ग्राम पंचायत तुलाराम चौधरी सरपंच प्रतिनिधि ने कहां शिविर में आए सभी डॉक्टर और अन्य स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए मैं कहना चाहूंगा कि जिस तरीके से देवरी में सभी स्टाफ को और डॉक्टर्स को सहयोग किया गया. उसी तरीके से अन्य ग्रामीणों को भी सहयोग करना चाहिए और ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए. इस स्वास्थ्य शिविर में 239 रोगियों का उपचार किया गया और आवश्यकतानुसार उन्हें दवाओं का वितरण किया गया.  


Web Title : FREE HEALTH CHECK UP CAMP ORGANIZED, MORE THAN 239 PATIENTS EXAMINED