अनियमिता में फंसे जगला के प्रभारी सचिव जीआरएस दिलीप कुशरे, जिपं. सीईओ ने की संविदा सेवा समाप्त

बालाघाट. बिरसा जनपद की जगला पंचायत के रोजगार सहायक और प्रभारी सचिव की वित्तीय अनियमितता सामने आने पर जिपं सीईओ ने तत्काल प्रभाव से संविदा सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए है. ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत जगला के ग्रामवासियों द्वारा ग्राम रोजगार सहायक दिलीप कुशरे को ग्राम पंचायत जगला से हटाने एवं शासन की योजनाओं के लिये प्रदाय की जाने वाली राशि का दुरूपयोग बगैर कार्य कराये राशि आहरण किये जाने के संबंध में शिकायत की गई थी. शिकायत की जांच जनपद स्तरीय गठित जांच दल द्वारा कराई गई. जिपं सीईओ द्वारा गठित समिति ने बिंदुओं पर विस्तृत जांच की.

जांच प्रतिवेदन में बताया कि दिलीप कुशरे ग्राम रोजगार सहायक और प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत जगला द्वारा 26520 रूपये के फर्जी मस्टर रोल के माध्यम से बिना कार्य स्वीकृति के भुगतान किया गया. श्री कुशरे ने अपने पत्नी एवं भाई के नाम से पीएम आवास स्वीकृत कर राशि का भुगतान किया गया. जबकि भाई धर्मेंद्र कुशरे पंचायत जमला का निवासी भी नही है, इसके बावजूद संयुक्त रूप में दोनों आवास स्वीकृत कर बनाया गया. पीएम आवास योजना ग्रामीण पोर्टल पर पीएम. आईडी. न. एमपी4853330 पर धर्मेन्द्र/सुखराम एवं पीएम. आईडी. न. एमपी 4862016 पर त्रिवेणी/धरम का नाम दर्ज होना पाया गया. जो नियम विरूद्ध आवास स्वीकृत कर उनके भाई के आवास की राशि 1,30,000/- रूपये तथा मनरेगा योजनांतर्गत मजदूरी की राशि 18775/- इस प्रकार कुल राशि 148775 रुपये का लाभ देना पाया गया. जांच समिति ने संबंधित कर्मचारी से राशि वसूलने का प्रस्ताव रखा है.

जांच समिति के सीईओ बिरसा ने बताया कि स्वयं ग्राम पंचायत जगला का निरीक्षण के लिए निरीक्षण कर पंचनामा तैयार कर रिकार्ड प्राप्त किया गया. रिकार्ड का सूक्ष्म परीक्षण करने पर पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 18 जनवरी 24 तक लगभग राशि 44,59,200 रूपये व्यय किया गया है. बिलो का भुगतान केश बुक में दर्ज है. किन्तु किस कार्य के लिए किस फर्म को कितनी राशि का भुगतान किया गया. इसका स्पष्ठ उल्लेख नही किया गया. पंचायत द्वारा की गई शिकायत शासन के द्वारा प्रदाय की गई राशि का उपयोग अपने रिश्तेदारों जैसे माता, भैया, साला, मित्र के नाम मस्टर रोल में नाम दर्ज कर राशि का गबन किया जाना. पंचगणों की शिकायत के आधार पर जांच के उपरांत पाया गया कि माता भद्दों बाई के नाम से वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल राशि 13702/- रूपये भुगतान किया जाना पाया गया, जो कि बिना कार्य के आहरण की गई है. साथ ही श्री कुशरे द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में भी निर्वाचन कार्यों में मतदान दलों की ठहरने की व्यवस्था न करना और न ही पानी, रजाई गद्दा की व्यवस्था नहीं करना तथा बुथ कम्पार्टमेट न ले जाना आदि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरती गई.

विभिन्न बिंदुओं पर की गई जांच प्रतिवेदन के आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी व अति. जिला कार्यक्रम अधिकारी ने ग्राम रोजगार सहायक व प्रभारी सचिव जगला द्वारा शासन नियमों को अनदेखा करते हुये जानबूझकर पदीय दायित्वों में गंभीर लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता बरती गई. श्री कुशरे द्वारा पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर मप्र राज्य रोजगार गारंटी परिषद की कंडिका 16 (07) व कंडिका 1. 5 के तहत दिलीप कुशरे, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत जगला, जनपद पंचायत बिरसा जिला बालाघाट की ग्राम रोजगार सहायक के पद से संविदा सेवा समाप्त की जाती है.  


Web Title : GRS DILIP KUSHARE, SECRETARY IN CHARGE OF JAGLA, CAUGHT IN THE IRREGULARITIES. CEO TERMINATES CONTRACTUAL SERVICE