गढ़वाल महिला मंडल ने मनाया हरितालिका तीज पर्व

बालाघाट. सावन मास मंे हरियाली अमावस्या के बाद हिन्दु परंपरा में हरियाली तीज का विशेष महत्व है, खासकर सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा हरितालिका तीज पर्व पर पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की जाती है. हरे परिधानो में भगवान की पूजा अर्चना कर महिला बहनों के साथ तीज का पर्व मनाया जाता है.

इसी कड़ी में गढ़वाल महिला मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सावन माह में हरियाली तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मंडल की  सामाजिक महिलाओं द्वारा राधा कृष्ण की जीवंत झांकी बनाकर भजन पूजन कर नृत्य की प्रस्तुति दी गई. समाज की महिलाओं ने एक दूसरे को हरी चूड़ियां पहनाकर और सुहाग की सामग्री देकर सभी के लिए ंगलकामनायें की.  

इस अवसर पर सामाजिक महिलाओं ने सुहाग का प्रतीक, हल्दी कुमकुम का भी आयोजन किया और एकदूसरे को हल्दी कुमकुम का तिलक लगाया. इस कार्यक्रम में श्रीमती अलका चावले, गंगोत्री सिलेकर, शशिप्रभा ब्रम्ह, दुर्गावती ब्रम्ह, ज्योति बहेर, अर्निका, आरती, जसोदा ब्रम्हे, हेमलता भारद्वाज, प्रमिला भूमेश, पूर्णिमा चावले,कौशल्या एवं अन्य सामाजिक महिलायें उपस्थित थी.

Web Title : GARHWAL MAHILA MANDAL CELEBRATES HARITALIKA TEEJ FESTIVAL