खिलिया मुठिया पहुंचकर गौरीभाऊ ने किया पूजन, गोवारी समाज की हर मांगों को किया जाएगा पूर्ण

बालाघाट. दीपावली पर्व के उपरांत 14 नवंबर को गोवर्धन पूजा हुई, जो गोवारी समाज, आदिवासी गोवारी समाज अहिर समाजनों का प्रमुख त्यौहार है. बालाघाट विधानसभा भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन बस स्टैंड बालाघाट स्थित खिलिया मुठिया पहुंचे. जहां उन्होंने सामाजिक लोगों के साथ पूजन-अर्चना की. इस अवसर  पर गौरीभाऊ ने कहा कि गोवारी बंधु समाज का अभिन्न अंग है और भाजपा सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिये कार्य किया है. जिसमें गोवारी समाज भी एक है. उन्होंने कहा कि मैने बीते समय देखा था कि आदिवासी गोवारी समाज की कई मांगे लंबित है. इसी को लेकर मैने मुख्यमंत्री शिवराज जी से चर्चा की थी. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि गोवारी समाज को उनका हक और अधिकार भाजपा सरकार दिलाकर रहेगी. गौरीभाऊ ने कहा कि समाजजनों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज मैं यहां किसी नेता या जनप्रतिनिधि के नाते नहीं बल्कि अपने गोवारी समाज के बंधुओं से मिलने पहुंचा हूं. जिन्होंने हर विषम परिस्थिति में मेरा साथ दिया है और आगे भी मुझे पूर्ण विश्वास है कि मुझे इसी प्रकार गोवारी समाज का सहयोग मिलता रहेगा. इस अवसर पर गौरीभाऊ ने कहा कि मैं आप सभी को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आप जो अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है मैं उसके समर्थन में आपके साथ खड़ा हूं और मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आपकी मांगें पूर्ण होगी. उल्लेखनीय है कि खिलिया मुठिया में परंपरागत रूप से प्रतिवर्ष गोवर्धन पूजा की जाती है साथ ही ग्रामीण अंचल के अहिर समाज का यह प्रमुख पर्व है. बस स्टैण्ड में पूजन अर्चन करने के उपरांत गाय खिलावन की रस्म निभाई गई एवं गोवारी समाज ने परंपरिक अहिर नृत्य किया.


Web Title : GAURIBHAU PERFORMS PUJA AT KHILIA MUTHIA, ALL THE DEMANDS OF GOWARI COMMUNITY WILL BE FULFILLED