आयुष्मान योजना में निःसंतान दंपतियों को शामिल करें सरकार, हम फाउंडेशन भारत ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. संसदीय क्षेत्र की नवनिर्वाचित प्रथम महिला सांसद भारती पारधी से हम फाउंडेशन भारत ने केन्द्र सरकार की आयुष्मान योजना में निःसंतान दंपत्तियों को शामिल किए जाने की मांग की. जिस आशय का एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा है.  हफ फाउंडेशन भारत के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष युनूस खान पप्पा भाई ने बताया कि बीते दिनों संस्था द्वारा निःसंतान दंपत्तियों के लिए आयोजित शिविर के माध्यम से पता चला कि अधिकांश गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने  वाले दंपति पैसे के अभाव में दांपत्य जीवन में बच्चों के सुख से वंचित है. कई लोगांे की इस समस्या पर हम फाउंडेशन ने विचार किया और तय किया कि निःसंतान दंपत्तियों को आयुष्मान योजना में शामिल कराने हम फाउंडेशन भारत चरणबद्व तरीके से प्रयास करेगा. जिसमें सर्वप्रथम, सरकार की प्रतिनिधि सांसद के माध्यम से भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना में यदि निःसंतान दंपत्ति के प्रथम शिशु के रूप में इस योजना को अगर शामिल कर लिया जाए तो बड़ी संख्या में लोगों को इसका फायदा मिलेगा. निः संतान दंपत्ति,  इसका लाभ लेकर संतान का सुख पा सकेंगे. उन्होंने कहा कि निःसंतान दंपत्तियों के लिए संतान प्राप्ति में होने वाला खर्च, इतना ज्यादा होता है कि आम गरीब परिवार, इसका खर्च नहीं उठा सकता है. जिसे देखते हुए यदि सरकार इस योजना में निःसंतान दंपत्तियों को शामिल करती है तो ऐसे लोगो संतान सुख का लाभ ले पाएंगे.  

जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता और  महासचिव श्याम कौशल, संरक्षक संतोष असाटी ने जिले के सभी विधायको से भी मांग की है कि वे, सरकार का ध्यान इस और आकर्षित करने पत्र लिखे. सांसद को भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपने गए हम फाउंडेशन भारत के महाकौशल प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष युनूस खान पप्पा भाई, संरक्षक संतोष असाटी, जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, महासचिव श्याम कौशल, प्रदेश सह संयोजिका सरिता पिल्लई, जिला महिला सह-संयोजिका शालू राजेश गांधी, प्रेमलता गुप्ता, राजेश गांधी, अजय ऊके, गिरधारी लाल जैसवाल, सी. एल. पांचे, खुशी माधवानी, प्रेमचंद सेवईवार, खुर्शीद कुरैशी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.  


Web Title : GOVERNMENT SHOULD INCLUDE CHILDLESS COUPLES IN AYUSHMAN SCHEME, HUM FOUNDATION BHARAT SUBMITTED A MEMORANDUM TO THE MP