कपड़े की थैली मेरी सहेली, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने महावीर इंटरनेशनल करेगा लोगों को जागरूक, सांसद ने किया अभियान का शुभारंभ

बालाघाट. महावीर इंटरनेशनल की 50 वें वर्ष में विभिन्न सेवाभावी और रचनात्मक कार्य किए जा रहे है. इसी कड़ी में गत दिवस महावीर इंटरनेशनल ने सांसद भारती पारधी से कपड़े की थैली मेरी सहेली अभियान का शुभारंभ कराया. इस दौरान पूर्व अध्यक्ष रमेश रंगलानी, नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर और चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अभय सेठिया भी मौजूद थे.

गौरतलब हो कि महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक रवींद्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य सेवाओं को लेकर देशभर में अभियान चलाया जा रहा है. सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन कि मंशा के अनुरूप, जिले में महावीर इंटरनेशल के इस कार्यक्रम में युवा, व्यापारी, महावीर इंटरनेशनल पदाधिकारी सोहन वैद्य, तरुण सुराना, सुशील जैन, राकेश सचान, महेंद्रभाई टांक, वीर सिद्धकरण कांकरिया, प्रणव पटेल वीर ज्ञानचंद कांकरिया वीर मुलायम जैन, राजेंद्र यादव, दीपक छाजेड़, जैन समाज सचिव श्रेयांश वैद्य मौजूद थे.

कार्यक्रम में नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने समाजसेवियों के आगे आने पर महावीर इंटर नेशनल को बधाई दी. सांसद भारती पारधी ने कहा जिस मॉल मंे प्लास्टिक की थैली नही दी जाती, वहा हम अपने घर से थैला ले जाते है. सिंगल यूज प्लास्टिक रोकने को लेकर यदि व्यापारी, सोच ले की वह ग्राहकों को प्लास्टिक की थैली नहीं देगा तो ग्राहक खुद थैला लेकर आएंगे. पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगालनी ने कहा की कपड़े की थैली मेरी सहेली, यह स्लोगन लोगों में सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने में सहायक होगा.  


Web Title : MAHAVIR INTERNATIONAL TO CREATE AWARENESS ABOUT USE OF SINGLE USE PLASTIC, MP LAUNCHES CAMPAIGN