हार्ट अटैक या आत्महत्या: जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 33 में निवासरत 52 वर्षीय गणेश पिता सुब्रमण्यम अयर की 22 जुलाई की रात मौत हो गई. एक निजी स्कूल में पदस्थ पत्नी श्रीमती उमा माहेश्वरी अयर की मानें तो वह 22 जुलाई की सुबह स्कूल चले गई थी. जब वह दोपहर घर पहंुची और पति को घर आने मोबाईल किया तो पति गणेश ने घर आने की बात कही. लेकिन वह अपरान्ह 4 बजे घर पहुंचे. जब वह घर पहुंचे तो उनके शरीर से पसीना निकल रहा था. जिसके लिए मैने पति को नहाने के लिए कहा. जब वह नहाने गये तो पीछे वह बेहोश हो गये. जिन्हें लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रथमदृष्टया यह मामला हार्ट अटैक जैसे प्रतित होता है लेकिन उसके जहरीली दवा के सेवन की बात भी सामने आ रही है. जिससे गणेश अयर की मौत हाईअटैक से हुई स्वाभाविक मौत है या फिर जहरीली दवा के सेवन से उनकी मौत हुई है. इस मामले में पीएम रिपोर्ट और पुलिस जांच से ही पर्दा उठ सकता है. बहरहाल अस्पताल पुलिस चौकी ने अस्पताल चिकित्सक से मिली मृतक की तहरीर के बाद शव बरामद कर आज सुबह पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. बताया जाता है कि गणेश अयर आंबेडकर चौक स्थित एलआईसी कार्यालय में कैंटीन चलाते थे. मामले की अग्रिम जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : HEART ATTACK OR SUICIDE: POLICE UNDER INVESTIGATION